National

सुर्ख़ियों में नए चुनाव आयुक्त का कवर फोटो बदलना, योगी-UP कनेक्शन पर सवाल

अनूप चंद्र पांडेय को चुनाव आयुक्त बनाए जाने पर सोशल मीडिया में सवाल भी उठ रहे हैं

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश के नए चुनाव आयुक्त बनाए गए अनूप चंद्र पांडे का ट्विटर पर कवर फोटो बदलना चर्चाओं में है। चुनाव आयुक्त बनने से पहले तक कवर फोटो में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ एक कार्यक्रम में नजर आ रहे थे। अब यह तस्वीर बदल दी गई है।

अनूप चंद्रपांडे 1984 बैच के IAS ऑफिसर हैं। वे फरवरी 2019 में ही रिटायर हुए थे, हालांकि योगी सरकार ने उनका कार्यकाल 6 महीने के लिए बढ़ा दिया था और वे उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्य सचिव भी रह चुके हैं। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक, 62 साल के पांडेय का कार्यकाल अगले 3 साल का होगा।

अनूप चंद्र पांडे की नियुक्ति को इसलिए बहुत ही अहम माना जा रहा है क्योंकि अगले 8 महीने में ही उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में चुनाव से ठीक पहले योगी सरकार में अहम पदों पर रह चुके अनूप चंद्र पांडेय को चुनाव आयुक्त बनाए जाने पर सोशल मीडिया में सवाल भी उठ रहे हैं-

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में सुनील अरोड़ा का कार्यकाल 12 अप्रैल को पूरा होने के बाद से निर्वाचन आयुक्त का एक पद रिक्त था। अब सुशील चंद्रा (सीईसी) हैं, जबकि अनूप चंद्र पांडे के अलावा राजीव कुमार अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं।

Back to top button