MPNationalPolitics

हटाया जा रहा है है ग्वालियर से SAIL का यार्ड : सिंधिया ने लिखा पत्र ।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पत्र लिखकर कहा है कि ग्वालियर स्थित स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के यार्ड को ग्वालियर ने नहीं हटाया जाए।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि मुझे अवगत कराया गया है कि सेल के यार्ड को ग्वालियर से हटाकर कानपुर भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही ग्वालियर स्थित यार्ड की सभी गतिविधियां बंद कर दी गईं हैं। अब ठेकेदारों को कॉन्ट्रेक्ट भी रिन्यू नहीं किए जा रहे हैं।

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पत्र में लिखा है कि ग्वालियर स्थित यार्ड की गतिविधिया बंद होने की वजह से ग्वालियर अंचल के कारोबारी और उद्योगपति परेशान हैं। सेल के ग्वालियर स्थित यार्ड से अंचल की 30 से अधिक फैक्ट्रियों एवं 150 बड़े कारोबारियों को प्रतिमाह लगभग 2000 टन स्टील की आपूर्ति की जाती है। यदि यार्ड बंद होता है तो व्यापारियों को स्टील आपूर्ति के लिए अन्य राज्यों पर निर्भर होना पड़ेगा।

सिंधिया ने निवेदन किया है कि 44 साल पुराने इस यार्ड को ग्वालियर में ही यथावत रखे जाने के संबंध में विचार करें।

Back to top button