प्रधानमंत्री सही या वित्तमंत्री? कहां गए गैस-पेट्रोल डीजल से कमाए 23 लाख करोड़?
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने किए केंद्र सरकार से तीखे सवाल।
Ashok Chaturvedi
प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी।
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की क़ीमत में बेतहाशा वृद्धि को लेकर केंद्र सरकार से तीखे सवाल किए। राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेन्स में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वे डिमोनेटाइजेशन करेंगे और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहती हैं कि वे मोनेटाइजेशन करेंगी? सरकार आखिर कर क्या रही है और किसके लिए?
राहुल गांधी ने कागज पर हाथ से लिखे कुछ हुए आंकड़े दिखाते हुए कहा कि केंद्र सरकार के लिए जीडीपी का मतलब है कि गैस, डीजल और पेट्रोल। राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार नहीं समझ रही कि जब डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ते हैं तो इससे लोगों पर सीधा प्रभाव पड़ता है ट्रांसपोर्ट की कीमत भी बढ़ जाती है। इससे सब कुछ महंगा होता है।
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोल-डीज़ल, गैस-सिलेंडर के दाम कम हो रहे हैं और हिन्दुस्तान में बढ़ते जा रहे हैं। हमारी संपतियां को बेचा जा रहा है। सरकार ने बीते सात सालों में गैस, डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाकर 23 लाख करोड़ रुपये अर्जित किए हैं। जनता यह पूछना चाहती है कि यह पैसा आख़िर कहां जा रहा है?
मनमोहन सिंह सरकार के समय पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों को भी राहुल गांधी ने याद दिलाया। उन्होंने कहा कि साल 2014 में एलपीजी सिलेंडर की क़ीमत 410 रुपये थी जबकि आज यह 885 रुपये है। पेट्रोल की क़ीमत 71.50 रुपये प्रति लीटर थी, यह आज 101 रुपये है, डीज़ल की क़ीमत 57 रुपये थी, आज 88 रुपये प्रति लीटर है। इस तरह सिलेंडर की क़ीमत 116 फ़ीसदी, पेट्रोल की क़ीमत 42 फ़ीसदी और डीज़ल की क़ीमत 55 फ़ीसद बढ़ी है।
सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक ओर प्रधानमंत्री कहते हैं कि मैं डी-मोनेटाइजेशन कर रहा हूं वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्री जी कहती हैं कि मैं मोनेटाइजेशन कर रही हूं। देश की जनता अब ये जानना चाहती है कि किसका डी-मोनेटाइजेशन और किसका मोनेटाइजेशन हो रहा है?
उन्होंने आगे कहा कि डी-मोनेटाइजेशन किसानों, मजदूरों, छोटे दुकानदारों, एमएसएमई, सैलरी क्लास और ईमानदार उद्योगपतियों का हो रहा है और मोनेटाइजेशन मोदी जी के चार पांच मित्रों का हो रहा है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी सच्चाई से डर गए हैं कि उन्होंने जो वादे किए थे वो उन्हें पूरा नहीं कर सकते। इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वो क्या करें ?