National

भारतीय जमा पार्टी: राहुल गांधी ने पूछा- BJP की आय 50% बढ़ी और आपकी ?

भाजपा को पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में 2,410 करोड़ रुपये की आमदनी के मुकाबले 50% के इजाफे के साथ 3,623 करोड़ रुपये की आय हुई है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) साल 2019-20 में भारतीय जनता पार्टी की कमाई 50 फीसदी से ज्यादा बढ़ी है। चुनाव आयोग की एनुअल ऑडिटिंग में यह खुलासा हुआ है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा की इनकम में 50 फीसदी बढोतरी को देश के आम आदमी की कमाई से जोड़ते हुए सवाल उठाया है। वहीं भाजपा की कमाई में बढ़ोतरी की खबर पर दिव्य भास्कर अख़बार की हैडिंग ‘भारतीय जमा पार्टी’ भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

हाल ही में वित्त वर्ष 2019-20 की वार्षिक रिपोर्ट से सामने आया था कि भाजपा को पिछले वित्त वर्ष 2018-19 में 2,410 करोड़ रुपये की आमदनी के मुकाबले 50% के इजाफे के साथ 3,623 करोड़ रुपये की आय हुई है। राहुल गांधी ने इस पर ट्वीट किया है-

गौरतलब है कि चुनाव आयोग की तरफ से की गई एनुअल ऑडिटिंग के मुताबिक, बीजेपी को वित्त वर्ष 2019-20 में इलेक्टोरल बॉन्ड से ही 2,555 करोड़ रुपये की आमदनी हुई जो वित्त वर्ष 2018-19 में हुई 1,450 करोड़ रुपये की आमदनी से 76% ज्यादा है। वहीं, पार्टी ने वित्त वर्ष 2019-20 में 1,651 करोड़ रुपये खर्च किए। पिछले वित्त वर्ष में यह आंकड़ा 1,005 करोड़ रुपये का रहा था।

बीजेपी को चुनावी बॉन्ड के जरिए 2,555 करोड़ रुपये और अन्य माध्यमों से 844 करोड़ रुपये मिले हैं। पार्टी के अनुसार 291 करोड़ व्यक्तिगत चंदा, 238 करोड़ कंपनियों से, 281 करोड़ संगठनों से और 33 करोड़ अन्य स्रोतों से प्राप्त हुए हैं।

बड़ी बात यह है कि बीजेपी ने पिछले वित्त वर्ष में कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, एनसीपी, बीएसपी, सीपीएम और सीपीआई की कुल आय से तीन गुना से भी ज्यादा कमाई की। ये सभी राष्ट्रीय दल हैं। कांग्रेस पार्टी को वित्त वर्ष 2019-20 में 682 करोड़ रुपये की आमदनी हुई है।

Back to top button