National

हमेशा से ही कटा था प्रधानमंत्री जी के ‘वादों’ और ‘इरादों’ के बीच का तार

गहराते बिजली संकट पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा कटाक्ष

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में गहराते बिजली संकट के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा कटाक्ष किया है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कही बातों और वर्तमान में आ रही खबरों पर आधारित एक वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है कि प्रधानमंत्री के ‘वादों’ और ‘इरादों’ के बीच का तार हमेशा ही कटा था।

राहुल गांधी ने इसके साथ ही कटाक्ष करते हुए यह भी लिखा कि प्रधानमंत्री जी अब बिजली संकट पर अपनी नाकामी का दोष किसे देंगे? नेहरू जी को? राज्यों को? या जनता को?

इस कटाक्ष का संदर्भ हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर गैर भाजपा शासित राज्य सरकारों की आलोचना से भी जोड़ा जा रहा है। विपक्ष के कमोबेश सभी मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री के वक्तव्य की आलोचना की थी।

इसके अलावा बिजली संकट को लेकर पांच साल पहले किए गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक दावे का वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल है। विपक्ष के कई नेताओं ने भी इस वीडियो को लेकर प्रधानमंत्री पर तंज कसा था।

यह भी पढ़ें- PM मोदी का ‘सरप्लस बिजली’ का दावा वायरल, पूछे जा रहे तीखे सवाल

गौरतलब है कि देश में बिजली संकट की स्थिति विकराल होती जा रही है। देश के 16 राज्यों में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में ये संकट और गहराने की आशंका जताई है। देश के इतिहास में पहली बार बिजली संकट के चलते 750 से ज्यादा रेलें रद्द करना पड़ी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देश के कोयले से चलने वाले बिजली प्लांट्स के पास पिछले 9 सालों में सबसे कम कोयले का भंडार बचा है। कोयले की कमी की वजह से प्लांट्स जरूरत के मुताबिक बिजली का उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। वहीं देश के 16 से राज्यों में बिजली की मांग ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं

Back to top button