NationalRajasthan

राहुल गांधी की पहल से चमकेगा एक गुमनाम प्रतिभा का सितारा?

।राहुल गांधी के ट्वीट ने बदली राजसमंद के 16 वर्षीय गेंदबाज भरत सिंह की तकदीर

जयपुर (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की एक पहल के बाद राजस्थान की एक गुमनाम प्रतिभा ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेरने की दिशा में कदम दिए हैं। राहुल गांधी के ट्वीट के बाद खेत में मछली का जाल लगाकर प्रेक्टिस करने वाले राजस्थान के राजसमंद का 16 वर्षीय उभरता गेंदबाज भरत सिंह खरवड़ अब जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में संचालित क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त करेगा।

दरअसल पत्रकार दीपक शर्मा ने राजसमंद के16 वर्षीय गेंदबाज भरत सिंह खरवड़ का एक वीडियो ट्वीट किया था। इसमें भरत खेत में मछली का जाल लगाकर गेंदबाजी की प्रेक्टिस करते नज़र आ रहे थे। वीडियो में भरत की सटीक गेंदबाजी और जज्बे को देखते हुए दीपक शर्मा ने लिखा था कि अगर इस युवा को प्रोफेश्नल मदद मिल जाए तो क्या पता आगे चल कर देश को एक शानदार गेंदबाज मिल जाए।

जब यह वीडियो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी तक पहुंचा तो उन्होंने इसे रिट्वीट किया। साथ ही लिखा कि हमारे देश के कोने-कोने में अद्भुत प्रतिभा छिपी हुई है, जिसे पहचानना और बढ़ावा देना हमारा कर्तव्य है। अशोक गहलोत जी से मेरा निवेदन है, इस बच्चे का सपना साकार करने के लिए उसकी सहायता करें।

राहुल गांधी के इस ट्वीट के बाद राजस्थान सरकार ने भरत सिंह खरवड़ के उच्च स्तरीय प्रशिक्षण की व्यवस्था की है। अब भरत जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में संचालित क्रिकेट एकेडमी में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की निगरानी में प्रशिक्षण प्राप्त करेगा। प्रशिक्षण के साथ ही भरत को रहने-खाने सहित सभी सुविधाएं भी राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जाएँगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भरत सिंह से मुलाक़ात की है। मुलाक़ात के बाद उन्होंने लिखा कि- प्रतिभाशाली युवा तेज गेंदबाज भरत सिंह खरवड़ के वीडियो को श्री राहुल गांधी ने प्रोत्साहित करते हुए उसका सपना साकार करने में मदद का ट्वीट किया था। आज मुख्यमंत्री निवास पर भरत को बुलाया एवं उसका उत्साहवर्धन किया।

भरत राजसमंद के गुडा गांव का रहने वाला है। 12वीं क्लास में पढ़ने वाले भरत का सपना भारत के लिए खेलना है। भरत तेज गेंदबाज बनना चाहता है लेकिन संसाधनों की कमी उसके आड़े आ रही थी जिसके कारण वह बेहतर तरीके से प्रैक्टिस नहीं कर पा रहा था। अब यह उम्मीद की जाए रही है कि सवाई मानसिंह स्टेडियम क्रिकेट एकेडमी में विशेषज्ञ प्रशिक्षकों की निगरानी में उसकी प्रतिभा और निखरेगी और एक दिन वह टीम इंडिया में खेलता नज़र आएगा।

Back to top button