MP

खरीदे वोट नहीं मिले, दोगुने पैसे वसूलने पहुंची BJP की पूर्व MLA ममता मीणा!

वीडियो में भाजपा की पूर्व विधायक ममता मीणा एक जनपद सदस्य के घर रुपयों की वसूली के दिए दबाव बनाती नजर आ रही हैं

गुना (जोशहोश डेस्क) प्रदेश के नगर और जिला पंचायत के चुनावों में सत्ताधारी भाजपा पर धन और बाहुबल की दम पर जनमत के खिलवाड़ के एक नहीं कई आरोप लगे थे। अब भाजपा के नेता ही खुद ही इन आरोपों का सच सामने लाने लगे हैं। भाजपा की पूर्व विधायक ममता मीणा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है जिसे पंचायत चुनाव में धनबल की बानगी बताया जा रहा है।

वीडियो में चाचौड़ा से भाजपा की पूर्व विधायक ममता मीणा एक जनपद सदस्य के घर रुपयों की वसूली के दिए दबाव बनाती नजर आ रही हैं-

वीडियो में ममता मीणा यह कहती नजर आ रही हैं कि जिन पर हद से ज्यादा भरोसा किया अगर वो लोग ही धोखा देंगे तो हो गई राजनीति। इसके आगे वे कहती हैं कि आप तो पैसे दो मैं पांच मिनट में यहां से चली जाउंगी।

वीडियो में पांच लाख के लेनदेन की बात होती सुनाई दे रही है और यह भी सुनाई दे रहा है कि इसमें से कुछ पैसे का लेन देन हो भी चुका था। वीडियो कब का है यह साफ़ नहीं हो सका है। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है।

यह कहा जा रहा है कि यह वीडियो उस समय का है जब खरीदे वोट न मिलने पर ममता मीना दोगुना पैसा वसूलने एक जनपद सदस्य के घर पहुंची थीं। पूरा मामला गुना जिला पंचायत के चाचौड़ा से जुड़ा हुआ है। ममता मीणा ने जिला पंचायत गुना के वार्ड क्रमांक 18 से चुनाव लड़ा था और जीत के बाद वे जिला पंचायत अध्यक्ष पद की भी दावेदार थीं।

Back to top button