NationalPolitics

PM मोदी को मिली इंटरनेशनल मैग्जीन की फुल रेटिंग, किरकिरी भी-सवाल भी ?

इंटरनेशनल मैग्जीन 'द इकाॅनोमिस्ट' के ताजा अंक में एक रेटिंग जारी की गई है। इसमें पीएम मोदी को फुल रेटिंग मिली है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सात साल आज पूरे हो रहे हैं। साल 2014 में 30 मई को ही उन्होंने प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत दुनिया के कई अन्य राष्ट्र प्रमुखों के कार्यकाल को लेकर इंटरनेशनल मैग्जीन ‘द इकाॅनोमिस्ट’ के ताजा अंक में एक रेटिंग जारी की गई है। इसमें पीएम मोदी को फुल रेटिंग मिली है लेकिन इसके बाद जहाँ उनकी किरकिरी हो रही है वहीं मैग्जीन पर भी सवाल उठ रहे हैं?

दरअसल यह रेटिंग जिन बिंदुओं को लेकर दी गई है उन पर खरा उतरना किसी भी राष्ट्राध्यक्ष के लिए ठीक नहीं माना जा सकता। ये रेटिंग निम्न बिंदुओ पर दी गई है-

-खुद को जनता का चेहरा बताना
-विपक्ष के नेताओं का उपहास करना
-अल्पसंख्यकों के प्रति नफरत के बीज बोना
-संस्थाओं का कमजोर करना
-कानून के प्रति आदर की कमी और विज्ञान की अनदेखी

इकाॅनोमिस्ट ने इन सभी बिंदुओं पर प्रधानमंत्री मोदी को पूरे अंक दिए हैं। पीएम मोदी के अलावा इन मानकों पर ब्राजील के राष्टपति जैर बाॅल्सोनारो और अमेरिका के पूर्व राष्टपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भी इस रेटिंग में पूरे अंक हासिल किए हैं।

इस रेटिंग के वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। कुछ यूजर्स ने पीएम मोदी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं तो कुछ यूजर्स ने विदेशी मीडिया को ही कठघरे में खड़ा किया है-

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के सात साल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी ने किसी भी तरह के जश्न न मनाने की बात कही है। वहीं कार्यकर्ताओं से इस अवसर को सेवा दिवस के रूप में मनाने को कहा गया है। वहीं सात साल के कार्यकाल को लेकर और भी सर्वे सामने आए हैं। इन सर्वे में पीएम मोदी की लोकप्रियता में गिरावट देखी जा रही है।

Back to top button