MP

उज्जैन के बाद मुरैना में जहरीली शराब का कहर, 12 मरे

मुरैना में जहरीली शराब से 10 लोगों की मौत हो गई। एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर है। इससे पहले उज्जैन में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत हुई थी।

मुरैना (जोशहोश डेस्क) उज्जैन के बाद अब मुरैना में जहरीली शराब का कहर टूटा है। यहां एक ही परिवार के दो लोगों समेत 12 लोगों की मौत हो गई और करीब एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर है। दो थाना क्षेत्रों में हुई मौतों से प्रशासन में हड़कंप है। इससे पहले उज्जैन में जहरीली शराब से 14 लोगों की मौत हुई थी लेकिन सरकार ने इससे कोई सबक नहीं लिया ।

मुरैना में जहरीली शराब से मौत का पहला मामला सोमवार देर रात बागचीनी थाना क्षेत्र में आया। यहां के छेरा मानपुर इलाके में जहरीली मामला पीने से जितेंद्र यादव नाम के युवक की हालत बिगड़ गई अस्पताल ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई। इसके बाद गांव में करीब दस लोगों की हालत और खराब हो गई गांव वालों के मुताबिक सभी ने मामला का सेवन किया था।

वहीं देर रात सुमावली थाना क्षेत्र में भी जहरीली शराब से तीन मौतों की सूचना है। यह संख्या बढ़ भी सकती है। क्षेत्र के थाना प्रभारी राकेश गुर्जर ने बताया कि यहां मरने वाले तीनों युवक एक पार्टी में पहुंचे थे। जहां इन्होंने षराब पी थी। पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने देर रात सात मौतों की पुष्टि की थी। इसके बाद तीन और लोगों की मौत हो गई। अब तक मृतकों की संख्या 12 हो चुकी है इसमें और भी इजाफा होने की आशंका है।

उज्जैन से नहीं लिया सबक
करीब तीन महीने पहले ही उज्जैन के खाराकुंआ क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से 14 लोगों की मौत हुई थी। जांच में नगर निगम में काम करने वाले आरोपियों के अलावा पुलिस की मिलीभगत भी सामने आई थी। प्रशासनिक स्तर पर मचे हड़कंप के बाद यहां तत्कालीन एसपी मनोज सिंह और एएसपी रूपेश द्विवेदी को हटा दिया गया था। वही उज्जैन कांड में शामिल आरक्षक सुदेश खोडे की बीते दिनों भैरवगढ जेल में मौत हो गई थी। मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया था।

अभियान की खुली पोल
उज्जैन में जहरीली शराब कांड में शिवराज सरकार की जमकर किरकिरी होने के बाद पूरे प्रदेश में अवैध शराब पर कार्रवाई को लेकर अभियान चलाया गया था। अब मुरैना में उज्जैन जैसी घटना के बाद इस अभियान की पोल खुल गई है । सवाल यह है कि अभियान के बाद भी मुरैना में जहरीली शराब कैसे बिक रही थी?और शराब बेचने वालों की किस का संरक्षण मिला हुआ था?

कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा

उज्जैन के बाद महज तीन महीने में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर सवाल उठाए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने ट्वीट किया-

इधर पूरे मामले को लेकर पुलिस ने चार संदिग्धों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं बागचीनी थाना क्षेत्र के प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

Back to top button