नहीं मोल ले सकते चीन से लड़ाई, क्या देश के सबसे असफल विदेश मंत्री हैं जयशंकर?

चीन से विवाद के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर का बयान वायरल, कांग्रेस ने विदेश नीति को लेकर बोला तीखा हमला

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) चीन को लेकर चल रहे विवाद के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर इस वीडियो में चीन को न सिर्फ भारत से बड़ी अर्थव्यवस्था बता रहे हैं बल्कि यह भी कह रहे हैं कि भारत चीन से लड़ाई मोल नहीं ले सकता। इस वीडियो को लेकर अब वे कांग्रेस के साथ सोशल मीडिया के निशाने पर भी आ गए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने इस वीडियो को लेकर विदेश नीति को लेकर तीखा हमला बोला है। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश की विदेश नीति को एक कारोबारी को कारोबार दिलाने के अलावा फोटो अपॉर्चुनिटी तक सीमित करने वाले वाले जयशंकर देश के सबसे असफल विदेश मंत्री हैं-

सुप्रिया श्रीनेत ने विदेश मंत्री से 6 सवाल भी पूछे –

जयशंकर के इस बयान पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने भी सवाल उठाये हैं। सुरजेवाला ने विदेश मंत्री का वीडियो साझा करते हुए कहा है कि जो काम पीएम मोदी ने “कोई नहीं घुसा..” कहकर शुरू किया,उसे विदेश मंत्री जयशंकर ने पूरा कर दिखायाये कह कर कि-“हम छोटी अर्थव्यवस्था हैं और चीन बड़ी अर्थव्यवस्था है। हम उनसे लड़ाई मोल नहीं ले सकते..”हमारी सेना के पराक्रम और सैनिकों की शहादत का ये अपमान बेहद शर्मनाक है-

सोशल मीडिया पर भी विदेश मंत्री एस जयशंकर की आलोचना हो रही है-

गौरतलब है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह बात न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते समय कही है। वायरल वीडियो में एस जयशंकर यह कहते नज़र आ रहे हैं कि देखिए, वो एक बड़ी अर्थव्यवस्था हैं। एक छोटी अर्थव्यवस्था को क्या एक बड़ी अर्थव्यवस्था से लड़ाई मोल लेना चाहिए? यह सामान्य समझ का सवाल है।

Exit mobile version