HealthNational

देश में 15 मई तक होगी खतरनाक लहर, रोजाना हो सकती है इतनी मौतें

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहली से ज्यादा खतरनाक साबित हो रही है। अमेरिकी रिसर्च में कोविड-19 मध्य मई तक पीक पर पहुंच सकती है। अमेरिकी रिसर्च में कोविड-19 मौत का रोजाना आंकड़ा 5,600 रहने का अनुमान लगाया गया है। वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट फोर हेल्थ मेटरिक्स एंड एवोल्यूशेन की तरफ से किया गया है।

भारत देश में कोरोना के नए मरीजों के मिलने की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुक्रवार को देश में रिकॉर्ड 3 लाख 44 हजार 949 नए मरीज मिले। पिछले साल से लेकर अब तक किसी देश में एक दिन में मिले नए मरीजों का यह सबसे बड़ा आंकड़ा है। शुक्रवार को 2,620 लोगों की संक्रमण से मौत भी हो गई। एक दिन में हुई मौतों का यह नया रिकॉर्ड है।

विशेषज्ञों ने चेताया है कि भारत में कोरोना वायरस महामारी की स्थिति आने वाले सप्ताह में खराब होनी जा रही है। रिसर्च के लिए उन्होंने भारत में मौत और संक्रमण के वर्तमान दर का मूल्यांकन किया। शोधकर्ताओं ने अंदाजा लगाया है कि भारत में 24 फीसद लोग इस साल 12 अप्रैल तक कोविड-19 के संपर्क में आ चुके हैं। लेकिन विशेषज्ञों ने भारत में आपातकालीन इस्तेमाल के लिए स्वीकृत कोविड-19 वैक्सीन पर बड़ा विश्वास जताया है। रिपोर्ट के मुताबिक, जुलाई के अंत तक 85,600 लोगों की जिंदगी अकेले राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के चलते बचा ली जाएगी।

बता दें, अप्रैल के पहले और दूसरे सप्ताह के बीच नए मामलों का रोजाना आंकड़ा 71 फीसद तक बढ़ गया।

Back to top button