National

स्मृति ईरानी को मंहगी पड़ी राहुल गांधी की ट्रोलिंग, पोस्ट पर रिएक्शन कर देंगे शर्मसार

राहुल गांधी की एक तस्वीर को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सुननी पड़ रही खरी खोटी

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा अब मध्यप्रदेश में है। राहुल गांधी अपनी यात्रा के दौरान नर्मदा किनारे ओंकारेश्वर भी पहुंचे थे। यहां आरती के समय राहुल गांधी की एक तस्वीर को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को खरी खोटी सुननी पड़ रही हैं।

दरअसल पूरा मामला राहुल गांधी की उस तस्वीर से जुड़ा है जिसमें वे ओम नामी चादर ओढ़े आरती करते नजर आ रहे थे। स्मति ईरानी ने राहुल गांधी की तस्वीर को उल्टा कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

स्मृति को तस्वीर उल्टी कर राहुल गांधी को ट्रोल करना मंहगा पड़ गया। उन्हें जमकर खरी खोटी सुननी पड़ रही है। युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास ने भी सिलेंडर के बढ़ते दामों पर चुप्पी को लेकर स्मृति ईरानी को उन्ही के अंदाज़ में जवाब दिया-

इस पोस्ट को लेकर स्मृति को यूजर्स ने ऐसे जवाब भी दिए जो शर्मसार करने वाले थे-

गौरतलब है कि शुक्रवार शाम राहुल गांधी ओंकारेश्वर पहुंचे और यहां वह नर्मदा आरती में शामिल हुए थे। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी ने नर्मदा आरती की थी। राहुल गांधी ने मां नर्मदा को चुनरी भी चढ़ाई। दोनों भाई-बहन ने ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए।

इस दौरान राहुल और प्रियंका गांधी पूरी तरह से भारतीय वेशभूषा में नजर आए थे। पूरी यात्रा में टी शर्ट और पैंट पहन के चल रहे राहुल ओंकारेश्वर में कुर्ता-पायजामा पहने दिखाई दिए थे उन्होंने ॐ नामी चादर भी लपेटी हुई थी। ओंकारेश्वर के ब्रह्मपुरी घाट पर पुजारियों ने उन्हें तिलक लगातार खास पगड़ी भी पहनाई थी।

Back to top button