National

‘अच्छे दिनों’ की पहली तारीख… ‘एक ही तो जेब है कितनी बार लूटोगे मोदी जी’

आसमान छू रही पेट्रोल-डीजल की कीमतों के बीच एक जुलाई से आम आदमी की जेब पर और भी बोझ आ गया।

नई दिल्ली/भोपाल (जोशहोश डेस्क) खुश है जमाना आज पहली तारीख है… एक जमाने के सुपरहिट गीत की ये लाइन भी मोदी सरकार के ‘अच्छे दिनों’ में गलत साबित होने लगी है। एक जुलाई से घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में 25 रुपए से ज्यादा का इजाफा हो गया। अमूल दूध मंहगा हो गया। बैंकों का सर्विस चार्ज भी बढ़ गया। कुल मिलाकर पेट्रोल-डीजल की आसमान छू रही कीमतों के बीच एक जुलाई से आम आदमी की जेब पर और भी बोझ आ गया।

इस बोझ का असर सोशल मीडिया पर भी दिखाई दे रहा है। कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष दलों के अलावा अन्य सोशल मीडिया यूजर्स ने भी लगातार बढ़ती मंहगाई को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा।

कांग्रेस के प्रवक्ता अभय दुबे और मध्यप्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष कविता पांडेय ने ट्वीट किया-

पत्रकार रणविजय सिंह, नरेंद्रनाथ मिश्रा और सुरभि शर्मा ने मंहगाई पर कुछ इस तरह अपनी बात रखी-

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण देश में बेरोजगारी में इजाफा हुआ है। लाखों लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। देश की बड़ी आबादी के सामने रोजी रोटी का संकट है। ऐसे में पेट्रोल-डीजल, सिलेंडर और खाद्य पदार्थों के बढ़ते दामों ने आम आदमी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।

Back to top button