MP

MP में आ रही कमलनाथ सरकार… नतीजों से पहले लग गए पोस्टर

जीत के लिए आश्वस्त कांग्रेस, राजधानी में पोस्टर्स लगाकर कर दिया ऐलान

भोपाल (जोशजोश डेस्क) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती रविवार 3 दिसंबर को होगी। वोटों की गिनती में बस कुछ ही समय बाकी है। मतणना को लेकर राज्य में व्यापक तैयारियां की जा चुकी हैं। वहीं चुनाव नतीजों से पहले न सिर्फ दोनों दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

कांग्रेस भी राज्य में अपनी जीत के लिए आश्वस्त नज़र आ रही है। उम्मीदवारों से लेकर कार्यकर्ताओ में उत्साह की भावना देखने को मिल रही है। वहीं राजधानी में तो पोस्टर्स लगाकर कांग्रेस ने जीत का ऐलान कर दिया है।

ऐसे ही पोस्टर कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता अब्बास हफीज और कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने भोपाल में कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाये हैं। इसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को बधाई देते हुए लिखा गया- कल को देने सुनहरा आकार, आ रही कमलनाथ सरकार। वहीं एक पोस्टर में लिखा गया कि- “जनता का देने साथ फिर आ रहे हैं कमलनाथ।

इधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा है कि मुझे एग्जिट पोज से मतलब नहीं है, मुझे मतदाताओं पर भरोसा है। मुझे निर्दलीय प्रत्याशियों से बात करने की भी कोई आवश्यकता नहीं है। साथ कमलनाथ ने कह कि भाजपा के पास इतनी सीट हैं तो नाटक क्यों कर रही है कि इससे बात करो उससे बात करो। पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी 130 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है।

Back to top button