तहसीलदार ने गैस चूल्हे पर रख कर जला दी लाखों की गड्डियां!

जयपुर (जोशहोश डेस्क) राजस्थान के सिरोही जिले से भ्रष्टाचार का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बुधवार को जब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम पिंडवाड़ा के तहसीलदार कल्पेश जैन के घर छापेमारी के लिए पहुंची तो वह वह दरवाजे बंद करके 20 लाख रुपए की रकम चूल्हे में जलाने लगे।

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें तहसीलदार की पत्नी भी नोटों को जलाने में सहयोग करती दिख रही  है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की एक टीम ने पिंडवाड़ा में राजस्व निरीक्षक परबत सिंह को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। जानकारी के अनुसार आरोपी परबत सिंह ने यह बात स्वीकर किया था कि उसने यह रिश्वत पिंडवाड़ा के तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन के लिए ली है। जब ब्यूरो की टीम तहसलीदार के निवास पर उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने अपने घर के दरवाजे बंद करके 15-20 लाख रुपए जला दिए। तस्वीरों में दिख रहा है  कि तहसीलदार ने 500 रुपए के नोटों की गड्डियों को गैस-चूल्हे में जलाने की कोशिश की है।

तहसीलदार को गिरफ्तार करने गई टीम ने बताया कि वह स्थानीय पुलिस की मदद से तहसीलदार घर प्रवेश कर पाए थे। उन्होंने बताया कि आरोपी तहसीलदार कल्पेश कुमार जैन को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उसके अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।

Exit mobile version