National

योगी के मंत्री बोले-95% लोगों की जरूरत नहीं पेट्रोल, अभी दाम बहुत कम

पेट्रोल-डीजल के दाम से आम जनता परेशान, सत्ताधारी नेता कर रहे कुतर्क।

लखनऊ (जोशहोश डेस्क) पेट्रोल-डीजल के महंगे दाम से एक ओर आम जनता परेशान है वहीं सत्ताधारी नेता बढ़ी कीमतों पर कुतर्क कर जनता के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। उत्तरप्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी के मुताबिक देश में ज्यादातर लोगों को पेट्रोल-डीजल की कोई जरूरत ही नहीं पड़ती। मंत्री महोदय ने यहाँ तक कहा कि प्रति व्यक्ति आय से तुलना करें तो पेट्रोल-डीजल के दाम बहुत कम हैं।

उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल भी है। उरई में आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में बनाए जा रहे अमृत महोत्सव से जुड़े कार्यक्रम में मंत्री उपेंद्र तिवारी ने कहा कि मुट्ठी भर लोग ही चार पहिया की गाड़ी चलाते हैं जिनको पेट्रोल की आवश्यकता होती है। 95 प्रतिशत लोगों को पेट्रोल की आवश्यकता नहीं होती है।

मंत्री उपेंद्र तिवारी अपने इन बेतुके बोल के कारण सोशल मीडिया के निशाने पर भी आ गए हैं-

गौरतलब है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम 35-35 पैसे बढ़े हैं। केवल अक्टूबर में ईंधन की कीमतों में अब तक 5 रुपये से ज्यादा एक इजाफा हो चुका है।

अगर मध्यप्रदेश की बात की जाये तो बीते 21 दिन में 18 बार पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़े हैं। प्रदेश में बीते 6 अक्टूबर को डीज़ल के दाम ने शतक लगा दिया था। अक्टूबर में डीजल पर करीब पांच रुपए बढ़ चुके हैं। इधर, पेट्रोल भी अक्टूबर में लगभग 4 रुपए महंगा हुआ है। मध्यप्रदेश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल शहडोल, अनूपपुर और रीवा में मिल रहा है।

Back to top button