रोमानिया में महंगा पड़ा गुणगान, मेयर ने लगाई सिंधिया को फटकार!
रोमानिया पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
Ashok Chaturvedi
नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) यूक्रेन में फंसे भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए रोमानिया पहुंचे केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ज्योतिरादित्य सिंधिया से रोमानिया की एक सिटी के मेयर सख्त लहजे में कहते नजर आ रहे हैं कि भारतीय छात्रों के लिए रहने और खाने की व्यवस्था हमने की है आपने नहीं।
बताया जा रहा है कि सिंधिया रोमानिया के एक शहर में ठहराए गए भारतीय बच्चों से मिलने पहुंचे थे। जब वे सरकार के प्रयासों को लेकर छात्रों से बात कर रहे थे तभी सिटी के मेयर तल्ख़ लहजे में उन्हें टोकते हुए याद दिलाते हैं कि इन छात्रों के रहने और खाने का इंतजाम हमने किया है, आपने नहीं। आप सिर्फ अपनी बात कीजिए। इस पर सिंधिया थोड़ा असहज भी दिखाई देते हैं और कहते हैं- मैं क्या बोलूंगा यह मैं तय करूंगा।
बड़ी बात यह है कि वीडियो में वहां मौजूद कुछ भारतीय छात्र भी रोमानिया के मेयर की बात पर ताली बजाते दिखाई दे रहेहैं। वीडियो को लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार और ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष किये हैं। सोशल मीडिया पर भी सिंधिया की किरकिरी हो रही है।
मध्यप्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने लिखा-जब छपास की राजनीति हो तो ऐसे शर्मनाक पल भी झेलने पड़ते हैं।
जब छपास की राजनीति हो तो ऐंसे शर्मनाक पल भी झेलने पड़ते हैं…दूसरे देशों में जाकर देश की गरिमा को ठेस पहुंचाते मोदी सरकार के मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ,जब रोमानिया के मेयर ने उन्हें याद दिलाया कि बच्चों के खाने और रहने का बंदोबस्त हमने किया है आपने नहीं ,आप अपनी बात कीजिए। pic.twitter.com/C7RlgBvoUA
वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर भी ज्योतिरादित्य सिंधिया जमकर ट्रोल हो रहे हैं-
कांग्रेस छोड़ने और फकीर की छाया पडते ही सिंधिया जी को शनि की दशा लग गई है कोई भी झाड़ कर चला जाता है। इस बार रोमानिया के मेयर को ये सौभाग्य प्राप्त हुआ।https://t.co/9cNbJ6ESOe pic.twitter.com/WGzz7OtGdw
मंत्री सिंधिया जी, रोमानिया की सीमा पर मोदीजी की तारीफ़ के पुल बांध रहे थे, तभी रोमानिया के स्थानीय मेयर ने बीच में टोक दिया और कहा कि – "फालतू का भाषण मत करो, हमने इन्हे शरण दी है, खाना दिया है । अब बताओ कब लेकर जा रहे हो"👇
गौरतलब है कि भारत सरकार ने युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने के लिए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को रोमानिया और मोलदोवा, किरेन रिजिजू स्लोवाकिया, हरदीप सिंह पुरी को हंगरी और वीके सिंह पोलैंड भेजा है। भारतीय छात्रों को वापस लेने के अभियान में शामिल किये गए चार मंत्रियों में ज्योतिरादित्य सिंधिया ही सबसे ज्यादा लाइम लाइट में हैं। चारों मंत्री अब तक करीब 3500 भारतीय छात्रों को स्वदेश भेज चुके हैं। मंत्रियों पर राहत के साथ सियासत चमकाने ओर ऑपरेशन के प्रचार का आरोप भी लग रहा है।