कार्ड पर दो टूक लिखा, शादी से दूर रहें BJP-JJP और RSS के लोग

हरियाणा का एक शादी कार्ड सोशल मीडिया में वायरल, कृषि कानूनों को लेकर नाराजगी का अनोखा अंदाज।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कृषि कानूनों को लेकर किसानों के बीच नाराजगी एक नए अंदाज में सामने आई है। हरियाणा का एक शादी कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कार्ड में दो टूक लिखा गया है कि भाजपा जजपा और आरएसएस के लोग इस शादी से दूर रहें।

जय जवान जय किसान मजदूर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश धनखड़ की बेटी टीषा का विवाह एक दिसंबर को होना है। विवाह का आमंत्रण पत्र बेहद सुर्ख़ियों में है। आमंत्रण पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि भाजपा जजपा और आरएसएस के लोग इस शादी से दूर रहें।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और स्प्रिअुचल गुरू आचार्य प्रमोद ने इस कार्ड को सोशल मीडिया पर शेयर किया है-

गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा में किसानों के बीच बेहद नाराजगी है। तीनों कानूनों के खिलाफ किसान करीब एक साल से आंदोलन कर रहे हैं। आंदोलन के दौरान करीब सात सौ किसानों की मौत भी हो चुकी है। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मादी ने अचानक ही राष्ट्र के नाम संबोधन में तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है लेकिन किसान आंदोलनकारियों का कहना है कि जब तक संसद में यह कानून रद्द नहीं हो जाते और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून नहीं बनाया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

Exit mobile version