MP

कोरोना ‘आपात’ काल: जिला अस्पताल की खबर छापने पर खंडवा भास्कर के संपादक को नोटिस

प्रशासन ने खंडवा भास्कर के संपादक को आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किए जाने की चेतावनी भी दी है।

खंडवा (जोशहोश डेस्क) खंडवा जिला अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी, लापरवाही और अव्यवस्था की खबरें छापने पर खंडवा भास्कर के संपादक को प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में खबर को भ्रामक बताते हुए 24 घंटे में संपादक को सम्बंधित अधिकारी के समक्ष पेश होकर पक्ष रखने को कहा गया है। साथ ही आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत केस दर्ज किए जाने की चेतावनी भी दी है।

दैनिक भास्कर के खंडवा संस्करण में जिला अस्पताल में कोरोना मरीजों के साथ लापरवाही और अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को लेकर खबरें प्रकाशित हुई थीं। सोमवार को ही खंडवा भास्कर ने ‘400 बेड के जिला अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म’ हेडिंग के साथ खबर प्रकाशित की थी।

इस खबर पर आपत्ति जताते हुए अनुविभागीय दंडाधिकारी एवं इंसीडेंट कमांडर आपदा प्रबंधन ने खंडवा भास्कर के संपादक आशीष चौहान के नाम नोटिस जारी किया है।

नोटिस में कहा गया है कि समाचार प्रकाशित करने से पूर्व तथ्यों की सत्यता की जांच नहीं की गई और इससे कोविड महामारी की रोकथाम और इलाज हेतु प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जनमानस के बीच भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई है।

गुना अस्पताल में मीडिया के लिए टाइम फिक्स

दूसरी ओर गुना के जिला अस्पताल में भी मीडियाकर्मियों में प्रवेश के लिए समय तय कर दिया गया है। अब मीडियाकर्मी तय समय पर जनसंपर्क अधिकारी के साथ ही अस्पताल का कवरेज कर सकेंगे। तय समय के अलावा मीडियाकर्मियों का अस्पताल में प्रवेश वर्जित रहेगा।

Back to top button