Politics

भोपाल : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा है। मरीजों को ऑक्सीजन और रेमडेसिविर इंजेक्शन की जरूरत भी पड़ रही है। इसी बीच रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी शुरू हो गई है। इसको लेकर पहले इंदौर में लोग पकड़ाए थे और आज भोपाल में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है।

बता दें कि पिपरिया से एक कोरोना का इलाज कराने भोपाल आया हुआ था जो इस नकली इंजेक्शन के ठगी का शिकार हो गया है। कोरोना संक्रमित के परिजनों को एक युवक ने 47 हजार का नकली इंजेक्शन देकर लूट लिया।

कोरोना संक्रमित के परिजन दिनभर से रेमडेसिविर इंजेक्शन के लिए परेशान हो रहे थे। इस बीच उन्हें एक युवक ने कहा कि वह इंजेक्शन दिलवा सकता है। फिर उसने 47 हजार रुपए लिए और उन्हें इंजेक्शन दिलवाया। जब परिजन इंजेक्शन लेकर अस्पताल पहुंचे तब पता चला कि उन्हें नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मिला था।

कुछ दिनों पहले इंदौर में नकली रेमडेसिविर के साथ एक डॉक्टर पकड़ाया था। उसके पास बड़ी संख्या में नकली रेमडेसिविर की खेप मिली थी।

Back to top button