Politics

फोटोजीवी : ये कैसी मदद? मुक्ति वाहन के साथ भी नेताजी का फोटोशूट

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में कोरोना की वजह से लगातार स्थिति बिगड़ रही है। मरीजों को इलाज नहीं मिल पा रहा। वहीं संक्रमित मरीजों के शव को विश्राम घाट तक ले जाने में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसी स्थिति में भी नेताओं की फोटो सेशन की राजनीति खत्म नहीं हो रही है। यदि कोई नेता मदद भी करता है तो पहले उसका फोटो सेशन होता है। इससे नेताओं को सोशल मीडिया में दिखाने के लिए फोटो तो मिल जाते हैं लेकिन लोगों की सुविधा देर से मिल पाती है।

राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमित मरीजों के शव को श्मशान घाट तक ले जाने में लोगों को परेशानी हो रही है। वहीं नगर निगम के पास जो शव वाहन हैं वो भी कम पड़ रहे हैं। ऐसे में अब भोपाल के पूर्व महापौर आलोक शर्मा मदद करने के लिए सामने आए हैं। उन्होंने छह मुक्ति वाहन तैयार कराए हैं, जिन्हें आज कोविड हॉस्पिटल प्रबंधन को सौंप दिया गया है। लेकिन इस पीड़ादायक  महौल में  भी नेताजी फोटो खिंचवाना नहीं भूले।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने यह वीडियो पोस्ट करके लिखा है कि – निर्लज्जता जारी है, फ़ोटो की हवस मौत पर भारी है, इंसानियत ने देखो शर्म उतारी है।

बता दें कि इससे पहले भी मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन लेकर आये ट्रक को रोककर नेताओं द्वारा पूजा की गई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया में भाजपा नेताओं की खिंचाई हुई थी। लोगों ने कहा था कि इस कार्यक्रम में जो वक्त बर्बाद किया गया है। उसकी जगह मरीजों को समय पर ऑक्सीजन पहुंचा देना था।

Back to top button