National

कांग्रेस का कटाक्ष- अशोक द ग्रेट, अकबर द ग्रेट और मोदी द इनॉग्रेट.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा कटाक्ष

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) नए संसद भवन को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तकरार बढ़ती जा रही है। भवन का उदघाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से कराये जाने की मांग को लेकर कांग्रेस समेत देश के 19 विपक्षी दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा कटाक्ष किया है।

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने गुरुवार को पीएम मोदी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘मोदी द इनॉग्रेट’ तक कहा है। जयराम रमेश ने लिखा- कल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रांची में झारखंड उच्च न्यायालय परिसर में देश के सबसे बड़े न्यायिक परिसर का उद्घाटन किया। यह एक व्यक्ति का अहंकार और आत्म-प्रचार की इच्छा है जिसने पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति को 28 मई को नई दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन करने के संवैधानिक विशेषाधिकार से वंचित कर दिया है।

इसके बाद जयराम रमेश ने महान की उपाधि पाए दो शासकों का नाम लिख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए आगे लिखा- अशोक द ग्रेट, अकबर द ग्रेट और मोदी द इनॉग्रेट

नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष का कहना है कि हम इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपने मतभेदों को दूर करने को तैयार थे. लेकिन जिस तरह से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पूरी तरह से दरकिनार करते हुए जिस तरह से नई संसद बिल्डिंग का उद्घाटन प्रधानमंत्री से कराने का निर्णय लिया गया, वह शीर्ष पद का न केवल अपमान है, बल्कि लोकतंत्र पर सीधा हमला है।

भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति से न कराए जाने के विरोध में कांग्रेस, एनसीपी, टीएमसी और आम आदमी पार्टी समेत देश के 19 राजनीतिक दलों ने उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसले को लेकर जारी अपने बयान में कहा है कि लोकतंत्र की आत्मा को संसद से निष्कासित कर दिया गया है। ऐसे में हमें इस इमारत में कोई मूल्य नहीं नजर आता। हम निरंकुश प्रधानमंत्री और उनकी सरकार के खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।

Back to top button