Entertainment

ट्विटर अकाउंट Read-only Mode होने पर भड़की कंगना, CEO को दी धमकी

कंगना रनौत के विवादित पोस्‍ट के बाद से कंगना के ट्विटर अकाउंट को कुछ देर के लिए "रीड ओनली (read-only)" मोड पर कर दिया था।

मुंबई (जोशहोश डेस्क) विवादों से घिरी वेबसीरीज ‘तांडव’ (Tandav) का चौतरफा विरोध देखने को मिल रहा है। विवादों की बात हो तो बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को कैसे भूला जा सकता हैं। कंगना रनौत के विवादित पोस्‍ट के बाद से कंगना के ट्विटर अकाउंट को कुछ देर के लिए “रीड ओनली (read-only)” मोड पर कर दिया था। अपने दृश्‍यों में कथित तौर पर हिंदू भावनाओं को आहत करने के मामले में ‘तांडव’ को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। तांडव के निर्माताओं को लेकर अपने ट्वीट (इसे अब हटा दिया गया है) में कंगना रनौत ने लिखा है कि ‘समय आ गया है कि इनका सर कलम कर दिया जाए,’ केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय की ओर से वेबसीरीज के कुछ सींस में हिंदू देवताओं के अपमान के आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए कंगना ने यह कमेंट किया था।

कंगना ने ट्वीट किया था, ‘भगवान कृष्‍ण ने भी शिशुपाल की 99 गलतियों को माफ कर दिया था। पहले शांति फिर क्रांति..इनका सिर कलम करने का समय आ गया है…जय श्रीकृष्‍ण’

कंगना (Kangana Ranaut) ने ट्वीट कर ट्विटर सीईओ जैक डोर्से को लपेटे में लिया है, कंगना ने लिखा, ‘लिबरल लोग अपने चाचा जैक डोर्सी (Jack Dorsey) के सामने जाकर रोने लगे और मेरे अकाउंट पर कुछ समय के लिए पाबंदियां लगा दी गईं, वे मुझे धमकियां भी दे रहे हैं, मेरा अकाउंट, मेरी वर्चुअल पहचान कभी भी देश के लिए शहीद हो सकती है, लेकिन मेरा रीलोडेड देशभक्त वर्जन फिल्मों के माध्यम से वापसी करेगा, तुम्हारा जीना दुश्वार करके रहूंगी.’ 

आज सुबह कंगना का ट्विटर अकाउंट कई घंटों के लिए प्रतिबंधित भी रहा। ट्विटर के प्रवक्‍ता ने कहा, ‘हम ट्विटर के नियमों को उल्‍लंघन करने वाले अकाउंट किसी भी अकाउंट पर कार्रवाई करते हैं। हम स्‍वतंत्र रूप से विचार व्‍यक्‍त करने के लिए लोगों का स्‍वागत करते हैं लेकिन आप किसी का उत्‍पीड़न नहीं कर सकते या इस तरह के व्‍यवहार के लिए किसी को उकसा नहीं सकते।


जबकि बुधवार शाम को कंगना को अपने अकाउंट में पोस्‍ट करने का ‘अधिकार’ वापस मिल गया। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस के कुछ प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर कहा कि “taking one’s head off” को मुहावरे के तौर पर इस्‍तेमाल किया गया है, उनका आशय से किसी को बुरी तरह से डांटने या फटकारने से है।

सुशांत राजपूत सिंह की मौत के बाद से कंगना ट्विटर पर खुलकर बोलती नज़र आई, कंगना ने सुशांत के जन्मदिन पर भी ट्वीट किया है

विवादित बयानों से कंगना रनौत ने एक पोस्ट में ट्विटर को बैन करने की चुनौती दी थी और कहा था कि यदि ऐसा किया तो उनका और ‘भयानक रूप’ सामने आएगा।
हाल ही में ट्विटर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को सस्पेंड किया है, बुधवार को ट्विटर ने कंगना रनौत के अकाउंट पर भी कुछ पाबंदियां लगा दीं। इसके बाद कंगना का अब गुस्सा फूट गया है।

Back to top button