Politics

कर्नाटक: येदियुरप्पा के बेटे को बनाया प्रदेश अध्यक्ष, वंशवाद पर फिर एक्सपोज़ BJP?

परिवारवाद पर बीजेपी की कथनी और करनी पर किये जा रहे तीखे कटाक्ष

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) कर्नाटक में पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई विजयेंद्र को भाजपा ने प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी। इस नियुक्ति के बाद विपक्ष जहाँ भाजपा पर हमलावर है वहीं सोशल मीडिया पर भी भाजपा की जमकर किरकिरी हो रही है। परिवारवाद पर बीजेपी की कथनी और करनी पर तीखे कटाक्ष किये जा रहे हैं।

कर्नाटक सरकार में मंत्री प्रियांक खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुराना वीडियो शेयर कर विजयेंद्र को बधाई दी है। प्रियांक खरगे ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि बधाई कर्नाटक बीजेपी। बीजेपी के नेताओं पर पीएम मोदी ने सर्जिकल स्ट्राइक की है। क्या अब और भी नेता वीआरएस का विकल्प चुनेंगे या बड़े पैमाने पर पलायन होगा? प्रियांक खरगे ने जो वीडियो शेयर किया उसमें पीएम मोदी कह रहे हैं कि परिवारवाद ने देश को जिस तरीके से जकड़ रखा है, उसने देश के लोगों का हक छीना है।

https://x.com/PriyankKharge/status/1722987480243204317?s=20

तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने विजयेंद्र येदियुरप्पा को कर्नाटक बीजेपी का अध्यक्ष बनाए जाने पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि इनकी योग्यता बीएस येदियुरप्पा का बेटा होना है, लेकिन बीजेपी और पीएम मोदी दूसरे पर उंगली उठाते हैं।

पत्रकार आदेश रावल ने लिखा- येदियुरप्पा के बेटे को कर्नाटक का अध्यक्ष बनाकर बीजेपी ने परिवारवाद के मुद्दे का ख़ात्मा कर दिया है। भाषणों में कहने के लिए हो सकता है लेकिन पार्टी संगठन में यह कोई मुद्दा नहीं है।

https://x.com/AadeshRawal/status/1722984802897322351?s=20

दरअसल, बीजेपी परिवारवाद के मुद्दे पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियों को घेरती रही है। मध्य प्रदेश चुनाव में भी पीएम मोदी जनसभाओं में कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर अपने बेटों को बढ़ावा देने का आरोप लगा रहे हैं लेकिन अब भाजपा के स्वयं कर्नाटक में वंशवाद को बढ़ावा देते हुए पहली बार के विधायक विजयेंद्र को अध्यक्ष बना दिया है।

Back to top button