National

ट्विटर ने अनलॉक किए राहुल गांधी समेत सभी हैंडल, कांग्रेस बोली-सत्यमेव जयते

ट्विटर ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को बहाल कर दिया है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) राहुल गांधी के अकाउंट को लॉक किये जाने के बाद ट्विटर के खिलाफ कांग्रेस के तीखे तेवर रंग लाये हैं। ट्विटर ने शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को बहाल कर दिया है। ट्विटर ने करीब एक सप्ताह से राहुल गाँधी का हैंडल अस्थायी तौर पर सस्पेंड कर रखा था। दिल्ली में दलित बच्ची के बलात्कार और हत्या मामले में उसके परिजन की तस्वीर साझा करने को ट्विटर ने नियमों का उल्लंघन बताते हुए यह कार्रवाई की थी। इसके बाद कांग्रेस केंद्र सरकार और ट्विटर पर बेहद हमलावर थी।

ट्विटर ने राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं के ट्विटर अकाउंट भी लॉक कर दिए थे। राहुल गांधी ने शुक्रवार को ही एक वीडियो स्टेटमेंट जारी कर ट्विटर पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि एक कंपनी के रूप में देश की राजनीति तय करने का काम ट्विटर कर रहा है, जो लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला है। उन्होंने कहा था कि ये केवल मेरी आवाज बंद करने की बात नहीं, करोड़ों लोगों को चुप कराने का मामला है। ट्विटर द्वारा हैंडल अनलाॅक किए जाने के बाद कांग्रेस ने पहला ट्वीट करते हुए लिखा- सत्यमेय जयते

दूसरी ओर बच्ची की माँ ने भी यह कहा कि उन्हें किसी फोटो या ट्वीट से कोई आपत्ति नहीं है। इस बयान से पीड़िता की मां ने राहुल गांधी को अपनी तरफ से तमाम आरोपों से पहले ही मुक्त कर दिया था। वही कांग्रेस आक्रामक होकर उन ट्वीट को सामने लाई जिनमें इसी तरह के मामलों में पीड़िता की पहचान भाजपा नेताओ द्वारा उजागर की गई थी। साथ ही कांग्रेस यह कहती रही कि राहुल गांधी ने ट्वीट पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए किया है।

ट्विटर अकाउंट ब्लॉक किये जाने का विरोध करते हुए कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर ही एक अभियान भी चलाया था। जिसमें कांग्रेस नेता और समर्थक ‘मैं भी राहुल’ हैशटैग के साथ ट्वीट कर रहे थे। प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने प्रोफाइल पिक्चर में राहुल की तस्वीर भी लगाई थी । युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और अन्य कई नेताओं ने अपने ट्विटर हैंडल का नाम बदलकर राहुल गांधी कर दिया था।

गौरतलब है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली में 9 साल की बालिका से रेप और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि पीड़ित परिवार इंसाफ चाहता है, उन्हें और कुछ नहीं चाहिए। न्याय के रास्ते पर मैं उनके साथ हूं। मैंने उनसे कहा कि राहुल गांधी उनके साथ तब तक खड़ा है जब तक उन्हें इंसाफ नहीं मिल जाता। राहुल गांधी ने इस मुलाक़ात की एक तस्वीर भी ट्विटर पर शेयर की थी जिसके बाद यह विवाद खड़ा हुआ था।

Back to top button