MP

सराहनीय: विद्यार्थियों को निशुल्क उच्च शिक्षा उपलब्ध कराएंगे पूर्व मंत्री पटवारी

आर्थिक रूप से कमजोर 12 पास विद्यार्थियों की इंदौर के कॉलेजों में होगी निशुल्क शिक्षा।

इंदौर (जोशहोश डेस्क) पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने अपने क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर 12 पास विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा दिलाने की बड़ी पहल की है। मंत्री पटवारी ने ऐलान किया है कि वे अपनी विधानसभा क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को निशुल्क उच्च शिक्षा दिलाएंगे।

इंदौर जिले की राऊ विधानसभा सीट से विधायक जीतू पटवारी की इस पहल के तहत विद्यार्थियों को इंदौर के कॉलेजों में निशुल्क एडमिशन दिलाया जाएगा। विद्यार्थी इस पहल के अंतर्गत साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स में स्नातक के साथ ही बीबीए और बीसीए जैसे प्रोफेशनल कोर्स भी कर सकेंगे।

अपनी इस पहल को लेकर जीतू पटवारी ने बताया कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों अपनी आर्थिक स्थिति के कारण उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। इसे देखते हुए यह पहल की गई है। अब मेरे राऊ विधानसभा क्षेत्र के किसी भी धर्म या जाति के विद्यार्थी की पढ़ाई आर्थिक कारण से बाधित नहीं होगी। इस पहल में इंदौर के चयनित कॉलेज भी सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने इस पहल से जुड़ने और इसका लाभ उठाने के लिए नंबर 9111183132 भी जारी किया है। किसी भी समस्या की स्थिति में विद्यार्थियों द्वारा इस नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। जीतू पटवारी की इस पहल को जमकर सराहा भी जा रहा है।

Back to top button