सचिन ने आज ही बनाया था शतकों का शतक, नौ साल बाद भी नहींं टूटा रिकॉर्ड

भोपाल (जोशहोश डेस्क) क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन 2012 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे मुकाबले में सचिन ने करियर का 100वां शतक लगाया था। वर्तमान में सिर्फ विराट कोहली ही इस रिकॉर्ड के थोड़े नजदीक नजर आते हैं, लेकिन उन्हें भी इसे तोड़ने के लिए अभी 31 शतक लगाने हैं।

16 मार्च 2012 को सचिन अपने करियर का 462वां वनडे मैच खेलने उतरे थे। टॉस हारने के बाद भारत ने पहले बैटिंग की थी। इसके बाद सचिन ने विराट कोहली और सुरेश रैना के साथ अहम साझेदारी करके भारत का स्कोर 250 रन के पार पहुंचा दिया था। इसके साथ ही उन्होंने अपना 100वां शतक पूरा किया था। इस पारी में सचिन ने 147 गेंदों पर 114 रन बनाए थे। इस मैच में कोहली और रैना ने भी अर्धशतक बनाया था और बांग्लादेश को 290 रन का टारगेट दिया गया था। हालांकि इस मैच में बांग्लादेश ने चार गेंद बाकी रहते ही जीत दर्ज कर ली थी।

सचिन ने यह शतक एक साल के अंतराल में जड़ा था

सचिन तेंदुलकर ने अपना 99वां शतक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 12 मार्च, 2011 में विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में लगाया था। इसके बाद उन्हें अपना 100वां शतक लगाने में एक साल का इंतजार करना पड़ा था।

सचिन के रिकॉर्ड

सचिन ने अपने वनडे करियर में 463 मैच खेले हैं। इन मैचों में सचिन ने 44.83 की औसत से 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाए हैं। उनके नाम वनडे में पुरुष क्रिकेट में सबसे पहला दोहरा शतक लगाने का भी रिकॉर्ड है। इसके अलावा उन्होंने 200 टेस्ट मैच भी खेले हैं जिसमें उन्होंने 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक जड़े हैं।

Exit mobile version