National

गौतम अडानी की सोशल मीडिया पर क्यों हो रही तारीफ?

उद्योगपति गौतम अडानी के एक कदम को सोशल मीडिया में जमकर सराहा जा रहा है। गौतम अडानी ने झारखंड की एक बालिका के खर्च का जिम्मा उठाया है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के एक कदम को सोशल मीडिया में जमकर सराहा जा रहा है। गौतम अडानी ने झारखंड की एक बालिका के खर्च का जिम्मा उठाया है। सोशल मीडिया इस बालिका की मदद की अपील की गई थी जिस पर अडानी ने स्वयं ट्वीट कर बच्ची की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने की बात कही।

दरअसल झारखंड के सिमडेगा में एक बच्ची को मीडियाकर्मी ज्ञानेंद्र तिवारी (Gyanendra Tiwari) ने सड़क किनारे चने (होले) बेचते देखा। बात करने पर सामने आया कि पालनी नाम की इस बालिका के पिता का निधन हो गया है और वह सातवी कक्षा में पढ़ती है।

छठवी कक्षा में 75 प्रतिशत अंक लाने वाली पालनी नर्स बनकर लोगों की सेवा करना चाहती है। इसलिए वह पढ़ाई के खर्च के लिए सड़क किनारे चना बेचती है। इस डिटेल के साथ सोशल मीडिया पर उसकी मदद की मुहिम चलाई गई।

इस मुहिम का सकारात्मक परिणाम उस समय मिला जब उद्योगपति गौतम अडानी ने स्वयं ट्वीट कर पालनी की मदद का ऐलान किया। अडानी ने ट्वीट किया- छोटी सी बच्ची और इतने बड़े विचार पालनी की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाना मेरे लिए सौभाग्य की बात होगी।

अडानी ने सोशल मीडिया पर पालनी से संपर्क कराए जाने की बात कही। जब उन्हें पालनी के किसी करीबी का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराया गया तो उन्होंने अडानी फॉउंडेशन को पालनी से संपर्क कर उसकी मदद के लिए कहा।

अडानी के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है। वहीं सोशल मीडिया पर पालनी की मदद के लिए अभियान चलाए जाने को लेकर भी यूजर्स मीडियाकर्मियों को धन्यवाद दे रहे हैं।

पालनी की मदद के लिए झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी आगे आए हैं। उन्होंने पालनी के परिवार को सरकार योजनाओं द्वारा मदद प्रदान करने और पालनी की उत्तम शिक्षा का प्रबंध करने की बात कही है।

Back to top button