MPNational

देश में कोरोना के आंकड़े, एमपी समेत जानें इन राज्यों के हाल…

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश भर में कोरोना वायरस से जन-जन जूझ रहा है, कोरोना की बढ़ती रफ़्तार से आंकड़े दिनोंदिन भयावह होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में 96,563 नए मरीज मिले, 50,095 ठीक हुए और 445 ने जान गंवाई। इसके साथ ही एक्टिव केस, यानी इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 7.84 लाख हो गई है। इनमें बीते छह दिन से 30,000 से ज्यादा की बढ़ोतरी हो रही है। ऐसे में अनुमान है कि आज यह 8 लाख के पार हो सकता है। देश में अब तक करीब 1.27 करोड़ लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 1.17 करोड़ ठीक हुए हैं और 1.65 लाख ने जान गंवाई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, दिल्ली तमिलनाडु, मध्य प्रदेश और पंजाब में कोविड-19 के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई है और एक दिन में आए एक लाख से ज्यादा मामलों में इनकी भागीदारी 81.90 प्रतिशत है।

मध्यप्रदेश
यहां सोमवार को 3,398 नए मरीज मिले। 2,064 लोग ठीक हुए, जबकि 15 की मौत हुई। राज्य में अब तक 3.10 लाख लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 2.83 लाख ठीक हुए हैं, जबकि 4,055 की मौत हुई है। फिलहाल 22,654 लोगों का इलाज चल रहा है।

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान 7302 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. राज्य में संक्रमित हुए लोगों की संख्या 3,76,348 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज संक्रमण के 7302 मामले आए हैं।

राजस्थान
यहां सोमवार को 2,429 संक्रमितों की पहचान हुई। 527 मरीज ठीक हुए और 12 लोगों की मौत हुई। राज्य में अब तक करीब 3.41 लाख मरीज इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 3.24 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 2,841 ने जान गंवाई है। फिलहाल 14,768 मरीजों का इलाज चल रहा है।

मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान ने सोमवार को कहा कि मध्यप्रदेश में 14 मार्च से कोविड-19 के मरीजों की संख्या में असामान्य रूप से तेजी आई है।सुलेमान ने कहा कि मध्य प्रदेश में जनवरी माह के अंत में संक्रमण की दर जो सिर्फ 1.1 प्रतिशत थी वह पिछले सात दिनों में बढ़कर 10.4 प्रतिशत हो गई है।

Back to top button