MP

मंत्री भार्गव के बेटे ने ब्लैक में खरीदी कोरोना की दवाई, फेसबुक पोस्ट कर लिखी यह बात

सागर (जोशहोश डेस्क) एक तरफ मध्यप्रदेश में कोरोना सर चढ़ रहा है, तो दूसरी ओर कोरोना से बचाने वाली रेमडेसिविर इंजेक्शन और फेबीफ्लू टेबलेट की कालाबाज़ारी थमने का नाम नहीं ले रही। बीजेपी के नेता और प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक गोपाल भार्गव ने खुद इसका खुलासा किया हैं।

अभिषेक गोपाल भार्गव, जो खुद बीजेपी के कर्मठ और युवा कार्यकर्ता माने जाते हैं, उन्हें भी फेबीफ्लू टेबलेट ब्लैक में खरीदनी पड़ी। जिसकी जानकारी उन्होंने फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी।

दरअसल, कोरोना में फेबीफ्लू टेबलेट बेहद फायदेमंद मानी जाती है जो संक्रमण को रोकने का काम करती हैं। यह कोरोना के कम गंभीर मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद हैं। डॉक्टर की सलाह से इसका 6 दिन का कोर्स होता है और 400 एमजी की 29 गोलियां 6 दिन में एक मरीज को दी जाती हैं। लेकिन डिमांड बढ़ने के साथ-साथ यह दवाई भी बाजार से गायब हो रही हैं।

Back to top button