Politics

MP चुनाव: क्या कमलनाथ का मास्टर स्ट्रोक है कांग्रेस की पहली लिस्ट

कांग्रेस के 144 घोषित प्रत्याशियों में से ओबीसी वर्ग के 39 प्रत्याशी अनुसूचित जाति के 22 प्रत्याशी और आदिवासी वर्ग के 30 प्रत्याशी

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने नवरात्र के पहले दिन 9 बजकर 9 मिनट पर 144 (मूलांक 9) उम्मीदवारों वाली पहली सूची जारी करके गृह, नक्षत्र, चौघड़िया, अंक ज्योतिष और फलित ज्योतिष के शुभाशुभ योग में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की है। एक साथ घोषित 144 नामों वाली लिस्ट को सियासी गलियारों में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है।

कांग्रेस लिस्ट में स्पष्ट सीएम फेस, स्पष्ट रणनीति और स्पष्ट घोषणाओं से भाजपा पर मनोवैज्ञानिक बढ़त बनाती दिख रही है। लिस्ट में एक ओर कमलनाथ सहित ज्यादातर वरिष्ठ नेता शामिल हैं वहीं 50 वर्ष से कम उम्र के 65 प्रत्याशी उतार कर कांग्रेस ने युवाओं को मौका भी दिया है। पहली सूची में कांग्रेस ने अपने 64 वर्तमान विधायकों को टिकट दिया है. इन विधायकों को काफी पहले ही चुनाव की तैयारी के संकेत दे दिए गए थे।

सूची के मुताबिक़ प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ छिंदवाड़ा, नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह लहार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया चुरहट से चुनाव मैदान में है। पार्टी ने पहली ही सूची में प्रदेश के कद्द्वार युवा नेताओं बाला बच्चन जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, तरुण भनोट, जयवर्धन सिंह, विक्रांत भूरिया के नामों को भी शामिल किया गया है।

कांग्रेस के 144 घोषित प्रत्याशियों में से ओबीसी वर्ग के 39 प्रत्याशी अनुसूचित जाति के 22 प्रत्याशी और आदिवासी वर्ग के 30 प्रत्याशी शामिल हैं। वहीं अल्पसंख्यक वर्ग के 6 प्रत्याशी भी लिस्ट में शामिल हैं। पार्टी ने 19 महिलाओं को टिकट दिया है। 144 में से 65 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम है।

लिस्ट में कमलनाथ का छिंदवाड़ा से नाम है। इसके साथ ही उन अटकलों पर भी विराम लग गया जिनमे यह कहा जा रहा था कि कमलनाथ विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। कांग्रेस की सूची ने भारतीय जनता पार्टी की उसे प्रोपेगेंडा को भी ध्वस्त कर दिया है जिसमें उसने केंद्रीय मंत्री और सांसदों को मैदान में उतारकर कांग्रेस पर दबाव बनाने की कोशिश की थी।

Back to top button