Politics

MP बड़े बदलाव को तैयार, हमारी गारंटी पूरी ना हों तो दोबारा मत देना वोट

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की दमोह में हुंकार

दमोह (जोशहोश डेस्क) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने मध्यप्रदेश में बड़ी जीत का दावा किया है। दमोह में चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि मध्यप्रदेश बड़े बदलाव के लिए तैयार है। 225 महीने के शासन में 250 घोटाले करने वाली भ्रष्ट भाजपा सरकार जा रही है। भारी बहुमत से कांग्रेस आ रही है।

प्रियंका गांधी ने साथ ही राजस्थान, छत्तीसगढ़, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा दी गारंटियों को बताते हुए मध्यप्रदेश में कांग्रेस के वचनों को पूरा करने की बात कही। साथ ही प्रियंका ने कहा कि अगर हमारी गारंटी पूरी ना हों तो हमें दोबारा वोट मत देना। प्रियंका ने अपने संबोधन में केंद्र के साथ राज्य सरकार पर भी जमकर निशाना साधा।

प्रियंका ने कहा कि शिवराज सरकार की लाड़ली बहना योजना फुसलाने वाली स्कीम है। महिलाएं जागरुक हैं और उनको पता है कि पूरे 18 साल कुछ नहीं किया और चुनाव से ऐन वक्त पहले ये लोग आपके खातों में पैसे डालकर आपके वोट खरीदना चाहते हैं। प्रियंका गांधी ने कहा कि हमारी छत्तीसगढ़, कर्नाटक सरकार के आंकड़ें देख लें कि जो वादे वहां हमने किए थे, वो पूरे हुए हैं या नहीं। ये देखकर ही आप लोग कांग्रेस के लिए वोट करें। यदि हमारी गारंटी पूरी नहीं होगी तो कांग्रेस को दोबारा से वोट मत देना।

प्रियंका गांधी ने प्रदेश में बेरोज़गारी को लेकर कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने पिछले 3 साल में मात्र 21 रोजगार दिए हैं। शिवराज 18 साल से सत्ता में हैं। यहां भर्ती से ज्यादा घोटाले हो रहे हैं। खाली पद भरे नहीं जा रहे। देश की संपत्ति बड़े-बड़े उद्योगपति मित्रों को कौड़ियों के दाम पर सौंप दी। इनसे रोजगार कैसे बनेंगे।

कांग्रेस महासचिव ने कहा कि सरकारी विभागों में पद खाली पड़े हैं, लेकिन सरकार इन पदों को भरने और लोगों को रोजगार देने के लिए कुछ नहीं कर रही है। जो बड़े-बड़े पीएसयू थे जिनसे रोजगार बनते थे। पेंशन भी मिलती थी लेकिन आज हालत ये है कि जितने बड़े-बड़े पीएसयू थे, उन्हें केंद्र की मोदी सरकार ने अपने दोस्त उद्योगपतियों को सौंप दिए हैं। जो छोटे रेहड़ी वाले, दुकानदार थे , पहले उन पर नोटबंदी, फिर कोरोना और अब जीएसटी लाकर उनकी कमर तोड़ दी। छोटे दुकानदारों के धंधे बंद होने की नौबत आ गई लेकिन जो बड़े उद्योगपति हैं, वे और भी अधिक अमीर होते जा रहे हैं।

प्रियंका गांधी ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि इस चुनाव में आप अपने और अपने बच्चों का भविष्य ध्यान में रखकर वोट दें। प्रियंका ने यह भी कहा की आप मेरी बातों को सुनकर भी वोट न करें। बल्कि आप खुद यह देखे कि मौजूदा सरकारों ने आपकी ज़िंदगी आसान की? क्या रोजगार दिए? क्या महंगाई कम हुई? क्या आप आपके बच्चे बेहतर शिक्षा पा रहे हैं? क्या आप उन्हें शिक्षा देने में सक्षम हैं? इन सब सवालों का जवाब खुद से पूछिए और फिर वोट कीजिये।

Back to top button