National

लॉजिक की डुबकी : मुख्यमंत्री का दावा, मां गंगा की कृपा से नहीं फैलेगा कोरोना!

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत अपने बयानों की वजह से एक बार फिर चर्चा में हैं। रावत ने कुंभ में जुटी भीड़ के बारे में बात करते हुए कहा है कि – कुंभ में मां गंगा की कृपा से कोरोना नहीं फैलेगा। इसके साथ ही उन्होंने इसकी तुलना मरकज से करना गलत बताया है। उनके मुताबिक दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से कोरोना बंद कमरे से फैला था, जबकि कुंभ क्षेत्र नीलकंठ और देवप्रयाग खुले वातावरण में है।

बता दें कि सोमवार को शाही स्नान में 35 लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। इनमें से 18619 लोगों की जांच की गई, जिसमें से 102 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं हरिद्वार में कल 594 नए संक्रमित मिले हैं। हालांकि प्रशासन का दावा है कि कुंभ क्षेत्र में उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है जिनकी RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव है।

यह भी पढ़ें :

कोरोना को रोकने के लिए शिवराज की मंत्री कराएंगी यज्ञ, डॉक्टर कर रहे 72 घंटे की ड्यूटी!

क्या मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन का बड़ा खेल हो रहा है?

इंटरनेट पर कुंभ की तस्वीरें वायरल होने के बाद लोगों ने सरकार पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था। पिछले साल 10 से 12 मार्च के बीच निजामुद्दीन मरकज में जुटी जमात पर सरकार ने निशाना साधा था। उस वक्त कई लोगों पर एफआईआर भी दर्ज की गई थी। वहीं शाही स्नान के दौरान कोविड-19 के नियमों की धज्जियां उड़ते दिखीं। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी खुद संक्रमित हो गए हैं। तबियत बिगड़ने पर उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है।

Back to top button