MP

MP में फिर व्यापमं: पटवारी परीक्षा के 10 टॉपर में 7 एक ही सेंटर के, हस्ताक्षर में भी झोल?

विवादों में ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के तहत पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम, कांग्रेस ने उच्च स्तरीय जांच की मांग की

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश में कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 के तहत पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम विवादों में आ गया है। टॉप 10 में से 7 अभ्यर्थियों और कुल 9 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों में से लगभग 1 हज़ार चयनित अभ्यर्थियों का सेंटर एक ही होने से नतीजों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। ये सेंटर ग्वालियर का NRI कॉलेज है जो भाजपा नेता का बताया जा रहा है।

परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली का आरोप लगाया जा रहा है। आशंका यह भी जताई जा रहे है कि यह भी व्यापमं की तर्ज़ पर एक बड़ा घोटाला दिखाई दे रहा है। कांग्रेस ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा कि पटवारी परीक्षा के परिणाम आ गए हैं, इसमें एक बड़ी चौंकाने वाली बात आई है कि ग्वालियर के निजी कॉलेज के कई बच्चे मेरिट लिस्ट में आए हैं। जिस कॉलेज के बच्चे टॉपर आए हैं भारतीय जनता पार्टी के संबंधित कार्यकर्ता का कॉलेज है।

अरुण यादव ने आगे कि एक ही सेंटर से इतने टॉपर्स का आना घोटाले की शंका को गहरा कर रहा है। ज्यादातर टॉपर्स के हस्ताक्षर हिंदी में है जबकि उनके इंग्लिश में 25/25 आये हैं। शिवराज जी व्यापम का नाम बदलने से घोटाले बन्द नहीं होते उसके लिए कार्यवाही करना पड़ेगी। इसकी उच्च स्तरीय जांच कराएं क्योंकि इसमें भी घोटाला हुआ है ।

गौरतलब है कि अभ्यर्थियों के विरोध के बाद ESB ने ग्रुप 2 सब ग्रुप 4 एवं पटवारी भर्ती परीक्षा 2022 की टॉप 10 लिस्ट जारी कर दी है। जिसमे 7 ग्वालियर से, 2 भोपाल से, 1 सागर से है। साथ ही विभाग अनुसार टॉप अभ्यर्थीयो की लिस्ट भी जारी की गयी हैं। कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा समूह सब ग्रुप चार के तहत सहायक संपरीक्षक, पटवारी औश्र अन्य पदों के लिए संयुक्त परीक्षा 2022 का आयोजन किया गया था। अब इसकी चयन सूची जारी की गई है।

Back to top button