MP

चैत्र नवरात्र: मैहर में पट बंद, पीतांबरा पीठ और सलकनपुर का जानिए अपडेट

मैहर में शारदा माता के दरबार में आम लोग दर्शन लाभ नहीं कर सकेंगे। कोरोना को देखते हुए 13 अप्रैल से 21अप्रैल तक पट बंद रहेंगे।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) शक्ति की भक्ति का पर्व चैत्र नवरात्र मंगलवार से प्रांरभ हो रहा हैं। अगर आप इन नौ दिनों दिनों में देवी दर्शन के लिए मैहर, दतिया के पीतांबरा पीठ या सलकनपुर जाने का सोच रहे हैं तो आपको अपना कार्यक्रम बदलना पड़ सकता है। क्योंकि कोरोना के चलते इन स्थानों पर दर्शन व्यवस्था में बदलाव हुआ है।

मैहर में शारदा माता के दरबार में आम लोग दर्शन लाभ नहीं कर सकेंगे। कोरोना को देखते हुए मंदिर प्रबंधन ने 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक पट बंद रखने का निर्णय लिया है। इस दौरान पूजा पाठ तो होगी लेकिन आम लोगों का प्रवेश मंदिर में नहीं हो सकेगा।

दूसरी ओर दतिया का पीतांबरा पीठ भी श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया है। सुबह और शाम होने वाली आरती में पुजारी और वंदना करने वाले लोग ही शामिल हो सकेंगे। मंदिर में बैठकर साधना करने वालों को लेकर सोमवार को निर्णय होगा। मंदिर के व्यवस्थापक महेश दुबे के मुताबिक चैत्र नवरात्र में मंदिर बंद रहेगा और इस दौरान स्थानीय लोगों को भी मंदिर में प्रवेश नहीं मिलेगा।

सीहोर जिले के सलकनपुर स्थित मां विजयासन धाम को लेकर अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। इसके चलते मंदिर समिति और स्थानीय व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। मंदिर में 13 अप्रैल को घट स्थापना होगी लेकिन श्रद्धालुओं को लेकर क्या व्यवस्था होगी यह तय नहीं हो पाया है।

सलकनपुर मंदिर समिति के सचिव आरके दुबे के मुताबिक मंदिर में घट स्थापना के साथ ही नौ दिन माता की विशेष पूजा अर्चना होगी लेकिन श्रद्धालुओं के प्रवेश को लेकर निर्णय जिला प्रशासन को ही करना है। साथ ही चैत्र नवरात्र में लगने वाले मेले को लेकर भी प्रशासन के आदेश का इंतजार है।

Back to top button