MPPolitics

‘भोपाल में लाठी खा रहे शिक्षक, सिंधिया सड़क पर लेकिन अपनी सत्ता चमकाने’

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष

भोपाल (जोशहोश डेस्क) राजधानी भोपाल में रोजगार की मांग कर रहे युवाओं पर लाठीचार्ज का कांग्रेस ने विरोध किया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने युवाओं पर लाठीचार्ज को बर्बर बताते हुए शिवराज सरकार की निंदा की है। वहीं पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार में बेरोगारों पर लाठीचार्ज के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कटाक्ष किया है।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने ट्वीट किया कि जिन शिक्षकों के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया सड़क पर उतरने की बात कहते थे वह भोपाल में लाठी खा रहे हैं और सिंधिया अपनी सत्ता चमकाने सड़क पर उतरे हुए हैं-

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिरा भाजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों प्रदेश में जनआशीर्वाद यात्रा पर हैं। सिंधिया बुधवार को बाजीराव पेशवा (प्रथम) की जयंती महोत्सव में शामिल होने खरगोन के रावेरखेड़ी पहुंचे थे। यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी सिंधिया के साथ बाजीराव पेशवा की समाधि पर माल्यार्पण किया था।

सीएम शिवराज और सिंधिया जिस वक्त एक साथ बाजीराव पेशवा की समाधि पर थे उसी वक्त भोपाल में सरकारी भरती पर लगी रोक का विरोध कर रहे बेरोजगारों पर पुलिस लाठीचार्ज कर रही थी। बुधवार को बड़ी संख्या में युवा सरकारी भरती पर लगी रोक का विरोध करने भोपाल पहुंचे थे। युवाओं का कहना था कि सरकारी भर्ती पर रोक के कारण बड़ी संख्या में अभ्यर्थी ओवरऐज हो रहे हैं। उनके सामने हमेशा के लिए रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। बेरोजगारों पर पुलिस ने जमकर बल प्रयोग किया था। लाठीचार्ज में कुछ युवाओं को चोट भी आई है। 

गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार के दौरान टीकमगढ़ में आयोजित एक जनसभा में सिंधिया ने कहा था कि मैं मेरे अतिथि शिक्षकों को कहना चाहता हूं कि आपकी मांग मैंने चुनाव के पहले भी सुनी थीं। मैंने आपकी आवाज उठाई थी और मैं आपको ये विश्वास दिलाना चाहता हूं कि आपकी मांग जो हमारी सरकार के घोषणापत्र में अंकित है अगर उस घोषणापत्र का एक-एक अंग पूरा न हुआ तो अपने को सड़क पर अकेले मत समझना। आपके साथ सड़क पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उतरेगा। अपनी सरकार की चेताने वाला सिंधिया का यह बयान उस समय बेहद चर्चित हुआ था।

Back to top button