MP

अधिमान्य पत्रकार फ्रंटलाइन वर्कर घोषित, कमलनाथ बोले- सभी मीडियाकर्मियों को मिले फायदा

सरकार ने मध्यप्रदेश के सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने का फैसला लिया है।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) कोरोना के खतरों के बीच जान जोखिम में डालकर काम कर रहे पत्रकारों के लिए प्रदेश सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अब मध्यप्रदेश में भी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर सोमवार को यह घोषणा करते हुए कहा- पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर पत्रकारीय धर्म का निर्वाह कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने मध्यप्रदेश के सभी अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने का फैसला लिया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी शिवराज सरकार से यह मांग कर चुके थे। शिवराज के ऐलान के बाद कमलनाथ ने इसे देर से लिया गया निर्णय बताते हुए अन्य मीडियाकर्मियों को भी फ्रंटलाइन वर्कर घोषित करने की मांग उठाई।

केवल अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही लाभ

सरकार के इस फैसले का स्वागत तो हो रहा है लेकिन इसका लाभ केवल अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही होगा जबकि बड़ी संख्या में अन्य मीडियाकर्मी भी कोरोनाकाल में लगातार सेवाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया में भी यह कहा जा रहा यही कि अधिमान्यता प्राप्त पत्रकारों के अलावा सेवा दे रहे ऐसे मीडियाकर्मियों को भी इसका फायदा मिल सके सरकार को इस दिशा में भी कदम उठाना चाहिए। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश के अतिरिक्त कई और राज्य पहले ही यह फैसला ले चुके थे। पत्रकारों द्वारा यह मांग लंबे समय से की जा रही थी।

Back to top button