MP

Chhatarpur News: कांग्रेस के विधायक प्रतिनिधि की हत्या, भारी तादात में पुलिस तैनात

छतरपुर में कांग्रेस के स्थानीय नेता घनश्याम पटेल की हत्या से सनसनी फैल गई। घनश्याम पटेल महाराजपुर के कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित के विधायक प्रतिनिधि थे।

छतरपुर (जोशहोश डेस्क) छतरपुर में कांग्रेस के स्थानीय नेता घनश्याम पटेल की हत्या से सनसनी फैल गई। घनश्याम पटेल महाराजपुर के कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित के विधायक प्रतिनिधि थे। हत्या के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश को देखते हुए भारी तादात में पुलिस बल तैनात किया गया है।

वारदात छतरपुर जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र की है। एसडीओपी कमल कुमार जैन के मुताबिक 55 वर्षीय घनश्याम पटेल मंगलवार-बुधवार की रात को अपने खेत पर सो रहे थे। सोते में धारदार हथियार से गला काट कर उनकी हत्या कर दी गई।

हत्या के बाद मौके पर जुटी भीड़

हत्यारा कौन था और हत्या क्यों की गई यह अभी पता नहीं चल पाया है। सुबह आसपास ग्रामीणों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुँची पुलिस ने पंचनामा बना शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घनश्याम पटेल की हत्या की जानकारी मिलते ही कांग्रेस विधायक नीरज दीक्षित मौके पर पहुँच गए। उन्होंने घटना को दुखद बताया और कहा कि’घनश्याम पटेल हमारे पारिवारिक सदस्य जैसा था। हर सुख-दुख में वह हमारे साथ रहता था, उसकी हत्या बहुत दुखद है।

विधायक नीरज दीक्षित ने राज्य सरकार से पटेल के हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग भी की है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक घनश्याम पटेल रखवाली के लिए रात को खेत पर ही रुकते थे। मंगलवार रात भी वह खेत पर रुके थे। बुधवार सुबह जब वे वापस घर नहीं लौटे तो परिजन उनको देखने के लिए खेत पर पहुंचे, तो वहां घनश्याम पटेल का खून से लथपथ शव मिला।

Back to top button