MP

फुरसत में सरकार: खिलौने मांगने ठेला लेकर सड़कों पर CM शिवराज?

मुख्यमंत्री शिवराज मंगलवार को हाथ ठेला लेकर जनता से आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने मांगते नज़र आएंगे, कांग्रेस ने उठाया सवाल।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) राजधानी भोपाल की सड़कों पर अगर आपको मुख्यमंत्री शिवराज हाथ ठेला धकाते नज़र आएं तो हैरान न हों। क्योंकि मुख्यमंत्री शिवराज मंगलवार को हाथ ठेला लेकर जनता से आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए खिलौने मांगने सड़कों पर निकल रहे हैं। पूरा प्रशासन इस कार्यक्रम के लिए प्राण-पण से जुटा है। सोमवार को इस संदर्भ में है लेवल मीटिंग भी सीएम ने ली। वहीं कांग्रेस ने सीएम शिवराज के इस इवेंट पर सवाल उठाया हैं।

सीएम शिवराज राजधानी के अशोका गार्डन क्षेत्र में विवेकनंद चौराहे से मनसा देवी मंदिर तक करीब एक किलामीटर क्षेत्र में पैदल चलते हुए आंगनवाड़ियों के लिए खिलौने और अन्य आवश्यक सामग्री जन सहयोग से जुटाएंगे। मुख्यमंत्री के साथ अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहेंगे।

दूसरी ओर कांग्रेस ने सीएम शिवराज के इस कार्यक्रम पर कटाक्ष किया है। प्रदेश कांग्रेस महासचिव केके मिश्रा ने इसे नौटंकी करार दिया है। केके मिश्रा ने लिखा कि इस नौटंकी को सार्थक करने के लिए प्रदेश में राजनैतिक,प्रशासनिक,आर्थिक व साम्प्रदायिक अराजकता से बेखबर CM ने सोमवार को मंत्रालय में कई मंत्रियों,CS, अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी ली! कितनी फुरसत में है सरकार!

सीएम शिवराज सड़क पर निकलकर आंगनवाड़ियों के लिए लोगों से खिलौने देने का आग्रह करेंगे। कहा जा रहा है कि इस माध्‍यम से सीएम आंगनवाड़ियों से जनता को जोड़ने एक प्रयास कर रहे हैं। वहीं सवाल यह भी है कि आंगनवाड़ियों के लिए सरकार हर साल एक बड़ा बजट खर्च करती है, तो क्या सरकार अपने बजट से आंगनवाड़ियों के लिए खिलौने नहीं खरीद सकती।

इससे पहले आंगनवाड़ियों के माध्यम से कुपोषण को मिटाने सरकार ने जनता से ही अनाज मांगना प्रारंभ कर दिया है। “पोषण मटका अभियान’’ के तहत शासकीय कर्मचारियों को ग्रामीण इलाकों में अनाज मांगने भेजा जा रहा है। सवाल यह भी है कि अगर आंगनवाड़ियों के लिए अनाज और खिलौने भी जनता के सहयोग से जुटाए जा रहें हैं तो क्या आंगनवाड़ियों का बड़ा बजट भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है। अगर ऐसा है तो सरकार को जनता की सहभागिता से पहले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाना चाहिए।

वहीं सरकार का मानना है कि प्रदेश में संचालित ‘एडाप्ट एन आंगनवाड़ी’ अभियान को गति प्रदान करने के लिए जनता की सहभागिता जरूरी है। इसलिए खुद सीएम शिवराज अब हाथ ठेला लेकर जनता से आव्हान करेंगे कि आंगनवाड़ी बच्चों के लिए खिलौने एवं स्टेशनरी सामग्री प्रदान करें। सरकार के मुताबिक़ अगर स्वैच्छिक सहयोग मिलता है तो इन केंद्रों की उपयोगिता बढ़ जाएगी और वे बच्चे भी आंगनवाड़ी केंद्रों तक पहुंचेंगे जो वर्तमान में नहीं आ रहे हैं।

Back to top button