Politics

सिद्धू को रोड रेज केस में एक साल की सजा, सुनील जाखड़ BJP में शामिल

पंजाब कांग्रेस के दो पूर्व अध्यक्षों के लिए अहम रहा गुरुवार का दिन।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) पंजाब कांग्रेस के दो पूर्व अध्यक्षों के लिए गुरुवार का दिन अहम रहा। एक ओर राज्य इकाई के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को रोडरेज के पुराने मामले में एक साल की सजा सुनाई गई वहीं दूसरी ओर सुनील जाखड़ ने भाजपा की सदस्यता ले ली। नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट ने एक साल की सजा सुनाई है। ।

सिद्धू के खिलाफ रोडरेज का यह मामला साल 1988 का है। तब पटियाला में पार्किंग को लेकर 65 साल के गुरनाम सिंह नामक बुजुर्ग व्यक्ति से सिद्धू का विवाद हो गया था। कहा जाता है कि सिद्धू ने गुरनाम सिंह को मुक्का मार दिया था जिसके बाद में गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी। देखना यह है कि सिद्धू को अब गिरफ्तार किया जाता है या वो खुद ही आत्म समर्पण करते हैं।

इस मामले में सेशन कोर्ट ने नवजोत सिंह सिद्धू को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था। इसके बाद पीड़ित पक्ष सेशन कोर्ट के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गया था। साल 2006 में हाईकोर्ट ने इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू को तीन साल कैद की सजा और एक लाख रुपए जुर्माने की सजा सुनाई थी।

हालाँकि नवजोत सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट में राहत मिल गई थी और सिद्धू को गैर इरादतन हत्या के आरोप से बरी कर एक हजार रुपया जुर्माना लगाकर छोड़ दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट के इसी फैसले के खिलाफ मृतक के परिवार ने पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी जिस पर सिद्धू को एक साल की सजा सुनाई गई है।

दूसरी ओर अपनी अनदेखी का आरोप लगा कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। भाजपा अध्यक्ष जेपी नडडा ने सुनील जाखड़ को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई। सुनील जाखड़ के इस्तीफे के बाद से ही उनके भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं। सुनील जाखड़ पिछले दो दिनों से दिल्ली में ही थे।

भाजपा में शामिल होने के बाद सुनील जाखड़ ने कहा कि 50 वर्षों में मेरे परिवार की तीन पीढ़ियों ने कांग्रेस की सेवा की है। आज मैंने कांग्रेस के साथ 50 साल का यह रिश्ता राष्ट्रवाद, एकता और पंजाब में भाईचारे के नाम पर तोड़ दिया। कांग्रेस ने सुनील जाखड़ को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्काषित कर दिया था। सुनील जाखड कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व राज्यपाल रहे बलराम जाखड़ के बेटे हैं।

Back to top button