Politics

अमित शाह जी, क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बिना गारंटी के चीनी सामान हैं?

अपनी पार्टी के नेताओं के लिए शर्मिंदगी का कारण बन रहा केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बयान

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के तहत अब केवल तेलंगाना में ही मतदान बाकी है। तेलंगाना में चुनाव प्रचार भी अंतिम दौर में है। इस बीच चुनाव प्रचार में केंद्रीय मंत्री अमित शाह का एक बयान सोशल मीडिया पर वायरल है। बयान को लेकर अमित शाह से सवाल भी पूछे जा रहे हैं।

दरअसल अमित शाह ने तेलंगाना की एक चुनावी सभा में कहा है कि कांग्रेस के विधायक चीन की वस्तुओं की तरह हैं, जिनकी कोई गारंटी नहीं होती है और ये कभी भी बीआरएस में जा सकते हैं। गृह मंत्री ने बताया कि कि राज्य में 2014 में कांग्रेस के सात विधायक, 2015 में 34 विधान पार्षद और 2018 में 12 विधायक केसीआर की पार्टी में शामिल हो चुके हैं।

इसके बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल पूछा जा रहा है कि क्या मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराकर भाजपा में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके साथ आए दल बदलने वाले विधायक भी चीनी माल हैं जिनकी गारंटी नहीं है।

सोशल मीडिया पर असम के मुख्यमंरी हिमंता बिस्वा सरमा समेत उन सभी नेताओं के नाम लिए जा रहे हैं जो कांग्रेस को छोडकर भाजपा में शामिल हुए हैं। कुल मिलाकर अमित शाह का यह बयान उनकी अपनी पार्टी के नेताओं के लिए शर्मिंदगी का कारण बन रहा है।

गौरतलब है कि तेलंगाना में मतदान तीस नवंबर को होगा। यहां मतदान के बाद मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ, राजस्थान और मिजोरम के साथ राज्य का नतीजा तीन दिसंबर को सामने आएगा। तेलंगाना में इस बार मुख्य मुकाबला कांग्रेस और सत्ताधारी बीआरएस के बीच है।

Back to top button