National

Corona Vaccine का ड्राई रन आज से शुरू, मध्यप्रदेश नहीं होगा 4 राज्यों में

केंद्र सरकार आज से पंजाब समेत 4 राज्यों असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन (मॉकड्रिल) की शुरुआत करने जा रही है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) भारत में बढ़ते कोरोना के मामलों और जनवरी में वैक्सीन (Corona Vaccine) आने की संभावना को देखते हुए भारत सरकार ने वैक्सीन लगाने की तैयारियां तेज कर दी हैं। वैक्सीन लगाने से पहले सेहत और जिला प्रशासन इस वैक्सीन को लगाने की पूरी प्रक्रिया को समझ सकें, इसके लिए 4 राज्यों में ड्राई रन (Dry Run) का आयोजन किया गया है।

केंद्र सरकार आज से पंजाब समेत 4 राज्यों असम, आंध्र प्रदेश और गुजरात में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन (मॉकड्रिल) की शुरुआत करने जा रही है। इन चारों राज्यों के दो जिलों में पांच जगहों पर यह ड्राई रन किया जाएगा। इस ड्राई रन का मकसद वैक्सीन से पहले सारी तैयारियों का जायजा लेना है और कोई कमी हो, तो उसमें सुधार करना है।

ड्राई रन एक तरह से क्रिकेट मैच के पहले होने वाली प्रैक्टिस जैसा है। इस ड्राई रन में हर बूथ पर 25 स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहेंगे, जिसमें से 20 कर्मचारी आम लोगों का किरदार निभाएंगे। पंजाब के राज्य सूचना और जनसंपर्क विभाग की मानें तो केंद्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन के लिए लुधियाना और शहीद भगत सिंह नगर को चुना है। इन दोनों जिलों में 5-5 जगहों पर 28 और 29 दिसंबर को वैक्सीन का ड्राई रन आ​योजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें – निमोनिया से लड़ने के लिए स्वदेशी वैक्सीन तैयार

कहां और कितने बूथ होंगे
वैक्सीन के ड्राई रन के लिए अभी सिर्फ जिला अस्पताल और शहर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को बूथ बनाया जाएगा। बाद में जब टीकाकरण शुरू होगा तो गांव-गांव में बूथ बनाए जाएंगे। जो करीब-करीब चुनाव आयोग से जुटाई गई पोलिंग बूथ की जानकारियों के आधार पर होंगे।

वैक्सीन का ड्राई रन क्या होता है
ड्राई रन का मकसद वैक्सीन से पहले सारी तैयारियों का जायजा लेना है और कोई कमी हो तो उसमें सुधार करना है। ड्राई रन के तहत डमी वैक्सीन को कोल्ड चैन पॉइंट से बूथ तक रेफ्रिजरेटर युक्त मोबाइल वैन से पहुँचाया जाएगा। बूथ पर कोरोना की गाइडलाइन का पूरा ध्यान रखा जाएगा जिसमें भीड़ नियंत्रण करने और सोशल डिस्टैन्सिंग मैंटेन करने के लिए अतरिक्त कर्मचारी लगाए जाएंगे।

को-विन(Co-Win) मोबाइल ऐप से रखी जाएगी नजर
को-विन(Co-Win) मोबाइल ऐप के जरिए ड्राई रन के दौरान कोरोना वैक्सीन की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकती है। इस ऐप की खास बात ये है कि इसमें वैक्सीन से जुड़े कई पहलुओं, जानकारी और जरूरी डेटा को ऑनलाइन देखा जा सकेगा। Co-Win एक डिजिटल प्‍लेटफॉर्म है जिससे कोविड-19 वैक्‍सीन डिलिवरी की रियल-टाइम में मॉनिटरिंग हो सकेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इस ऐप से टीकाकरण की प्रक्रिया, प्रशासनिक क्रिया कलापों, टीकाकरण कर्मियों और उन लोगों के लिए एक मंच की तरह काम करेगा, जिन्हें वैक्सीन लगाई जानी है। सरकार पहले दो चरण में चुनिंदा लोगों को टीका लगवाएगी।

कौन लोग चलाएंगे पूरी प्रक्रिया
बूथ पर एक मेडिकल ऑफिसर, वैक्सीन हैंडलर, वेक्सीनेटर, वैकल्पिक वेक्सीनेटर, सुपरवाइजर, डाटा मैनेजर, आशा वर्कर और एक कोर्डिनेटर होगा। जिन लोगों को वैक्सीन दी जानी है, उनका नाम, पहचान पत्र का नंबर और पता दर्ज किया जाएगा। किस व्यक्ति को किस बैच और कंपनी की वैक्सीन दी गई है यह भी दर्ज़ किया जाएगा।

Back to top button