MP

वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटैरिया का निधन

शिव अनुराग पटैरिया कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार शिव अनुराग पटैरिया का बुधवार को निधन हो गया। वे कोरोना संक्रमित थे। शिव अनुराग पटैरिया के निधन पत्रकारिता जगत में शोक की लहर छा गई है।

शिव अनुराग पटैरिया कोरोना पॉजिटिव होने के बाद इंदौर के बॉम्बे हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था। इसी बीच उन्हें हार्ट अटैक हो गया । डॉक्टरों के पुरजोर प्रयासों की बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

शिव अनुराग पटैरिया लंबे समय से लोकमत अखबार से जुड़े हुए थे। प्रदेश की नब्ज पर उनकी गहरी पकड़ थी। आचंलिक पत्रकार के रूप में साल 1978 से उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी। पांच दशकों का पत्रकारिता अनुभव रखने वाले शिव अनुराग पटैरिया करीब तीन दशक तक पत्रकारीय और जनसंचार के अध्यापन में भी सक्रिय थे।

शिव अनुराग पटैरिया के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ समेत अन्य नेताओं ने शोक जताया है-

उन्हें अपने कार्यकाल में कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया। जिनमें माखनलाल चतुर्वेदी पतरकारिता पुरस्कार, मेदिनी पुरस्कार, डाॅक्टर शंकर दयाल शर्मा अवार्ड और स्व सत्यनारायण तिवारी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी शामिल है।

मध्यप्रदेश के पत्रकारिता इतिहास पर उन्हें माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय द्वारा फैलोशिप भी प्रदान की गई।

Back to top button