Politics

FB ने हैशटैग #ResignModi किया ब्लॉक, विरोध के बाद किया रिस्टोर

भारत में फेसबुक की भूमिका विवादित रही है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में कुछ वक्त पहले एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। जिसमें दावा किया गया था कि फेसबुक भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी नेताओं के भड़काऊ भाषा के मामले में नियम कायदों में नरमी बरतता है।

नई दिल्ली (जोशहोश डेस्क) देश में कोविड संकट तेजी से बढ़ रहा है। मरीजों को अस्पतालों में न ही बेड उपलब्ध हो रहे हैं न ही सरकार ऑक्सीजन उपलब्ध करवा रही है। ऐसे में सोशल मीडिया में प्रधानमंत्री और सरकार की जमकर आलोचना हो रही है। सोशल मीडिया में हैशटैग #ResignModii भी ट्रेंड करने लगा था। लेकिन 28 अप्रैल को इस हैशटैग को फेसबुक द्वारा ब्लॉक कर दिया गया। हालांकि विरोध के बाद इसे कुछ ही घंटों में रिस्टोर कर दिया गया है।

कई फेसबुक यूजर ने हैशटैग के ब्लॉक हो जाने पर ट्विटर पर शिकायत की थी। इस हैशटैग पर क्लिक करने पर लोगों को यह संदेश दिख रहा था – ये पोस्ट्स अस्थायी रूप से छुपाए गए हैं, क्योंकि इनमें से कुछ कंटेंट हमारे कम्युनिटी स्टैंडर्ड्स के खिलाफ हैं।

इससे पहले ट्विटर ने भी कोरोना से जुड़े हुए भारत के 52 ट्वीट्स को सेंसर कर दिया था। जिसका भी लोगों ने विरोध किया था।

फेसबुक ने भी इस मामले में सफाई दी है। फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा है कि हैशटैग ब्लॉक हो जाना संयोगवश था और इसे रिस्टोर कर दिया गया है। प्रवक्ता ने यह भी कहा कि ब्लॉक का निर्देश भारत सरकार से नहीं मिला था।

भारत में फेसबुक की भूमिका विवादित रही है। अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में कुछ वक्त पहले एक रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी। जिसमें दावा किया गया था कि फेसबुक भारत में सत्तारूढ़ बीजेपी नेताओं के भड़काऊ भाषा के मामले में नियम कायदों में नरमी बरतता है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट में फेसबुक के एक अधिकारी के हवाले से कहा गया था कि – यदि बीजपी कार्यकर्ताओं को दंडित किया जाता है तो भारत में कंपनी के कारोबार पर असर पड़ेगा।

Back to top button