MP

गुलशन बामरा भोपाल के नए संभाग आयुक्त, IAS भयडिया के जिम्मे नर्मदापुरम

गुलशन बामरा भोपाल में कविंद्र कियावत और मालसिंह भयडिया नर्मदापुरम में रजनीश श्रीवास्तव की जगह लेंगे।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) प्रमुख सचिव खेल गुलशन बामरा भोपाल के नए संभाग आयुक्त होंगे। वहीं नर्मदापुरम संभाग का जिम्मा मालसिंह भयडिया को सौंपा गया है। दोनों ही संभागों के वर्तमान आयुक्त की सेवानिवृति को देखते हुए ये पदस्थापना की गई हैं। गुलशन बामरा भोपाल में कविंद्र कियावत और मालसिंह भयडिया नर्मदापुरम में रजनीश श्रीवास्तव की जगह लेंगे। दोनों अधिकारी 31 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं।

भोपाल संभाग के लिए गुलशन बामरा पर भरोसा किया गया है। 1997 बैच के आईएएस बामरा वर्तमान में योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव हैं। वहीं भयडिया 2006 बैच के आईएएस और वर्तमान में अपर आयुक्त राजस्व उज्जैन संभाग हैं।

भोपाल के लिए पूर्व कलेक्टर निशांत निशांत वरबड़े और जबलपुर के वर्तमान संभागायुक्त चंद्रशेखर बोरकर का नाम भी चर्चाओं में था। निशांत वरबड़े को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का करीबी भी बताया जाता है।

प्रदेश के दस संभागों में भोपाल और नर्मदापुरम को मिलाकर चार में नई पदस्थापना की जानी थीं। चंबल संभाग बीते 11 महीने से प्रभार में चल रहा है। ग्वालियर संभागायुक्त दीपक सक्सेना के पास यहां का भी प्रभार है। वहीं रीवा संभाग भी वर्तमान में प्रभारी संभागायुक्त के भरोसे हैं। रीवा में बतौर प्रभारी संभागायुक्त अनिल सुचारी पदस्थ हैं। यह भी कहा जा रहा है कि चंबल और रीवा संभाग में अफसरों की रुचि नहीं है।

पुलिस हाउसिंग के चेयरमैन के लिए भी लॉबिंग

इधर पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन विजय यादव भी सेवानिवृत हो गए हैं। अब इस पद के लिए भी लॉबिंग हो रही है। बताया जा रहा है कि इस पद की रेस में पुलिस ट्रेनिंग की स्पेशल डीजी अरुणा मोहन राव, को-ऑपरेटिव फ्रॉड के स्पेशल डीजी राजेंद्र कुमार मिश्रा, स्पेशल डीजी अभियोजना अन्वेष मंगलम और स्पेशल डीजी सीआईडी कैलाश मकवाना का नाम आगे है।

Back to top button