MP

पं. प्रदीप मिश्रा का विरोध, गिरफ्तारी की मांग, सीहोर जाम करने की चेतावनी

पंडित प्रदीप मिश्रा का सोशल मीडिया में वीडियो वायरल, कथा में गाए जा रहे गीत पर आपत्ति।

भोपाल (जोशहोश डेस्क) सीहोर के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कथा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह जो गीत गा रहे हैं उस पर आपति जताई जा रही है। साथ ही पंडित प्रदीप मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग तक हो रही है। वहीं कुछ लोग उनका समर्थन करते भी दिख रहे हैं।

वीडियो में पंडित प्रदीप मिश्रा कथावाचन के दौरान एक गीत नजर आ रहे हैं। गीत के बोल कुछ इस तरह हैं-

सोने की चिड़िया को फिर से सोने का शेर बनाना है
संविधान को बदलो हमको हिंदू राष्ट्र बनाना है

कथा में गाए जा रहे इस गीत को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा का विरोध शुरू हो गया है। संविधान को बदलने के आव्हान पर लोगों में आक्रोश दिखाई दे रहा है। संविधान बदलने की बात कहे जाने पर प्रदीप मिश्रा के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ उनकी गिरफ्तारी की मांग तक हो रही है।

ट्राइबल आर्मी के हंसराज मीना ने लिखा- मध्यप्रदेश में पंडित प्रदीप मिश्रा कथा करते करते संविधान बदलने की बात कर रहे है। सेक्युलर राष्ट्र को हिंदू राष्ट्र बनाने का जहर बो रहे है। इस पर देशद्रोह का मामला बनता है। अत: मध्यप्रदेश शासन, प्रशासन से मांग है इस व्यक्ति पर तत्काल उचित कड़ी कार्यवाही करें।

https://twitter.com/HansrajMeena/status/1522977960180940801?s=20&t=Nynzhviw0RcyPJeLO4NSGQ

ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष कमलेंद्र ने भी प्रदीप मिश्रा पर देशद्रोह का केस दर्ज किए जाने की मांग की-

भीम आर्मी के भोपाल संभाग सचिव रोहित जाटव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि अगर प्रदीप मिश्रा पर केस दर्ज नहीं होता तो सीहोर को जाम किया जाएगा-

ऐसे ही मांग कुछ अन्य लोगों ने भी की है-

https://twitter.com/KuldeepSarsali/status/1522941916790239235?s=20&t=Nynzhviw0RcyPJeLO4NSGQ

वहीं सोशल मीडिया पर प्रदीप मिश्रा का समर्थन भी किया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि पंडित प्रदीप मिश्रा जो भी कह रहे है यह उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता है। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि संविधान बदलने का अर्थ संविधान में संशोधन भी होता है ऐसे में इस बात को निरर्थक तूल दिया जा रहा है।

दूसरी ओर पंडित प्रदीप मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग का उनके समर्थकों ने विरोध किया है। सीहोर में बड़ी संख्या में प्रदीप मिश्रा के समर्थक कोतवाली पहुंचे और उनका विरोध कर रहे संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

पंडित प्रदीप मिश्रा का वायरल वीडियो नर्मदापुरम के सेमरी हरचंद्र का बताया जा रहा है। यहाँ मंडी गेट के सामने बीते 3 मई से श्री माँ नर्मदा शिवमहापुराण कथा का आयोजन हो रहा है। कथावाचन पं. प्रदीप मिश्रा द्वारा किया जा रहा है।

इससे पहले रायसेन में कथा के दौरान किले में शिवमंदिर को लेकर कही बात को लेकर प्रदीप मिश्रा सुर्खियों में रहे थे। सीहोर में उनके कार्यक्रम के पहले दिन भोपाल इंदौर हाइवे जाम की स्थिति के बाद स्थगित हुई उनकी कथा तो प्रदेश का बड़ा सियासी मुद्दा बन गई थी।

Back to top button