MP

झूठे कामों के बजाय असली करतूतों का हिसाब दे BJP सरकार: कमलनाथ

कमलनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा प्रदेश सरकार के 20 सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश किए जाने को लेकर उठाए सवाल

भोपाल (जोशहोश डेस्क) केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह एक बार फिर मध्यप्रदेश के चुनावी दौरे पर हैं। रविवार को वे प्रदेश में सरकार के 20 सालों के कामों का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि सरकार को अपने रिपोर्ट कार्ड में झूठे कामों का नहीं बल्कि असली करतूतों का हिसाब देना चाहिए।

विधानसभा चुनावों को देखते हुए अमित शाह प्रदेश में भाजपा सरकार के 20 सालों का लेखा जोखा सामने रखेंगे। इसके साथ ही शाह प्रदेश के लिए भाजपा के सबसे बड़े चुनावी अभियान कहे जाने वाले ‘गरीब कल्याण महाभियान’ की भी शुरुआत करेंगे।

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा प्रदेश सरकार के 20 सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश किए जाने को लेकर सवाल उठाए हैं। कमलनाथ ने दो टूक कहा है कि भाजपा को झूठे कामों के बजाय असली करतूतों का हिसाब देना चाहिए।

कमलनाथ ने इसके साथ ही 15 बिंदुओं पर सरकार से जवाब माँगा हैं। उन्होंने लिखा कि 50% कमीशन राज चलाने वाली भाजपा को इन्वेस्टर समिट, 33 लाख करोड़ की निवेश घोषणाओं, महिला अपराध, आदिवासी और दलित अत्याचार में नंबर 1 होने समेत साढ़े तीन लाख करोड़ के कर्ज व प्रदेश की बदहाली का हिसाब भी जनता को देना चाहिए।

गौरतलब ही कि केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह भोपाल के बाद ग्वालियर पहुंचेंगे। यहाँ वे प्रदश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेंगे। बैठक में अमित शाह मप्र के बड़े नेताओं से फीडबैक लेंगे। साथ ही चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे। बैठक में बीजेपी के अन्य पदाधिकारी भी शामिल होंगे। विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी के इस कार्यकाल की यह आखिरी कार्यसमिति की बैठक है।

Back to top button