MP

रीवा का BSF जवान कोरोना संक्रमित पत्नी को लेकर इलाज के लिए 10 घंटे भटका

बीएसएफ के जवान विनोद तिवारी अपनी कोरोना पीड़ित पत्नी को लेकर 10 घंटे तक अस्पतालों के चक्कर काटते रहे लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिला।

रीवा (जोशहोश डेस्क) सरकार के तमाम दावों के बाद भी प्रदेश में कोरोना मरीजों के लिए बेड और ऑक्सीजन की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है। रीवा जिले में बीएसएफ के जवान विनोद तिवारी के साथ भी यह भयावह स्थिति बनी। विनोद अपनी कोरोना पीड़ित पत्नी को लेकर 10 घंटे तक अस्पतालों के चक्कर काटते रहे लेकिन उन्हें इलाज नहीं मिला। जब मीडियी की टीम उन्हें मिली तो वे फफक फफक कर रो पड़े। मीडिया के दखल के बाद विनोद की पत्नी को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

विनोद सीधी के रहने वाले हैं और त्रिपुरा में पदस्थ हैं। पत्नी को कोरोना होने की सूचना पर वे सीधी आए थे। हालत बिगड़ने पर पत्नी को लेकर वे रीवा निकले लेकिन इलाज की तलाश में उन्हें रीवा में एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक करीब 10 घंटे तक भटकना पड़ा।

कोई मदद न मिलता देख विनोद हताश हो गए और जब मीडिया की टीम उन तक पहुंची तो उनके सब्र का बांध टूट पड़ा। विनोद मीडिया से रोते हुए कहते नजर आए कि बीमार पत्नी को लेकर भटक रहा हूं। कहां इलाज करवाऊं।कोई यह बताने को तैयार नहीं है कि मैं पत्नी को कहां भर्ती कराऊं। मैं देश के लिए मरता हूं।

ऑक्सीजन और बेड के लिए किल्लत के ऐसे वाकए पूरे प्रदेश से आ रहे हैं। मंगलवार रात ही दमोह के अस्पताल में मरीजों के परिजनों ने ऑक्सीजन सिलेंडर तक लूट लिए। वहीं राजधानी भोपाल के अस्पतालों में भी ऑक्सीजन बेड को लेकर मारामारी मची हुई है।

Back to top button