ChhattisgarhNational

जो बंगले के लिए तड़प सकता है वो सत्ता के लिए क्यों नहीं? सिंधिया पर CM बघेल का तीखा वार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सोशल मीडिया एप क्लब हाउस पर देश के चुनिंदा पत्रकारों से संवाद।

रायपुर (जोशहोश डेस्क) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कांग्रेस छोड़ भाजपा में गए ज्योतिरादित्य सिंधिया और जितिन प्रसाद जैसे नेताओं पर तीखा हमला किया है। भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस छोड़कर वही सुविधाभोगी नेता जा रहे हैं जो विपक्ष के रूप में संघर्ष नहीं कर सकते। भाजपा नेताओं को तानाशाह बताते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2024 का चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़ेगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यह बातें सोशल मीडिया एप क्लब हाउस पर देश के चुनिंदा पत्रकारों से बात करते हुए कहीं। सीएम बघेल ने इस संवाद के दौरान कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति समेत नक्सल समस्या, किसानों और टूलकिट जैसे मुद्दों पर भी बेबाकी से जवाब दिए।

उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर कहा कि वो तो महाराज हैं, खुद हार गए, बॉडी लैंग्वेज देखी थी उनकी, एक बंगले के लिए इतना तड़प रहे थे, जो बंगले के लिए तड़प सकता है वो सत्ता के लिए क्यों नहीं, ऐसे लोग जितनी जल्दी चले जाएं उतना ही अच्छा है।

जितिन प्रसाद के दलबदल पर भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा प्रहार किया उन्होंने कहा कि कांग्रेस छोड़ते ही वो बड़े ब्राह्मण नेता हो गए हैं। जितिन जी तो कितनी बार चुनाव हार गए, जब तक मलाई मिल रही थी तब तक उन्हें कांग्रेस बहुत अच्छी लग रही थी, ऐसे लोग विचारधारा का 180 डिग्री टर्न लेकर देश का बहुत बड़ा नुक़सान कर रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर एक सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि नैतिक साहस के कारण ही राहुल गांधी ने 2019 के चुनाव के बाद अपनी जिम्मेदारी स्वीकारी और इस्तीफा दिया। वे अध्यक्ष के रूप में जितने सक्रिय थे, आज वे किसी पद में न रहते हुए भी उससे ज्यादा सक्रिय हैं। कांग्रेस अगला चुनाव 2024 में राहुल के नेतृत्व में लड़ेगी।

छत्तीसगढ़ में कानून का शासन की बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता टूलकिट मामले में कानूनी दांवपेच के मामले से अभी बच रहे हैं भविष्य में सच जल्दी सामने आएगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सभी जातियों को साथ लेकर आगे बढ़ती है। ऐसा नहीं है कि ओबीसी नेताओं को कांग्रेस में जगह नहीं है उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ओबीसी है मध्यप्रदेश में अरुण यादव जैसे नेताओं को कांग्रेस ने आगे बढ़ाया है इसके अलावा अन्य कांग्रेश इस तरह के नेताओं को आगे बढ़ा रही है।

सीएम बघेल ने कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में लड़ाई जल, जंगल औैर जमीन की है। सरकार आदिवासियों को जमीन देना चाह रही है, लेकिन नक्सली नहीं चाहते कि किसी आदिवासी को शासकीय पट्टा मिले। नक्सल समस्या हल करने के लिए आदिवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं से बात की जा रही है।

Back to top button