MP

‘शिव-राज’ में बेखौफ रेत माफिया, अवैध खनन रोकने गए पटवारी की कुचलकर हत्या

प्रदेश में रेत माफियाओं के दुस्साहस और उन्हें मिल रहे सरंक्षण से जोड़ी जा रहा पटवारी की हत्या

शहडोल (जोशहोश डेस्क) प्रदेश में खनन माफिया बेखौफ है। खनन माफिया के हौसले कितने बुलंद है यह शहडोल में दिखाई दिया। यहाँ सोन नदी में हो रहे रेत के अवैध खनन को रोकने गए माफिया ने ट्रैक्टर से रौंद दिया। पटवारी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है और इस घटना को प्रदेश में रेत माफियाओं के दुस्साहस और उन्हें मिल रहे सरंक्षण से जोड़ा जा रहा है। विपक्ष पहले ही रेत के कारोबार को लेकर शिवराज सरकार पर हमलावर है।

ब्यौहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह तीन अन्य पटवारी साथियों के साथ सरकारी वाहन से पेट्रोलिंग करते रेत के अवैध खनन को रोकने गए थे। तभी गोपालपुर गांव में खनन माफियाओं ने पटवारी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। जिससे मौके पर ही पटवारी की मौत हो गई।

खनन माफिया पटवारी को कुचलने के बाद मौके से भाग खड़ा हुआ। अन्य अवैध खनन कारी भी फरार हो गए। साथी पटवारियों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी, इसके बाद भी शव रात भर घाट पर ही पड़ा रहा।

बताया जा रहा है पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ाने वाले चालक ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह जिला मैहर का रहने वाला है। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। जिले में रेत और कोयले का अवैध खनन पिछले कई महीनों से जारी है। पुलिस और प्रशासन की भी इसमें मिलीभगत बताई जा रही है।

Back to top button